Skip to main content

अमेरिका ने इंदिरा गांधी पर भी दबाव बनाया था लेकिन इंदिरा गांधी न रुकीं, न झुकीं, न डरीं

एक थी इंदिरा।

एक ही थी इंदिरा । 
अमेरिका ने इंदिरा गांधी पर भी दबाव बनाया था, धमकी दी गई, चेतावनी दी गई कि अगर भारत ने कदम बढ़ाया तो अंजाम भुगतने होंगे।

लेकिन इंदिरा गांधी न रुकीं, न झुकीं, न डरीं।

उन्होंने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत की सरहदों और सम्मान की रक्षा किसी भी अंतरराष्ट्रीय दबाव से ऊपर है।

नतीजा ~ 1971 में पाकिस्तान के 2 टुकड़े करते हुए इंदिरा जी ने बांग्लादेश बना दिया।

आज जो नेता अमेरिकी दबाव में घुटने टेक रहे हैं, उन्हें इंदिरा गांधी जी का साहस याद रखना चाहिए।

राष्ट्रहित पर कभी समझौता नहीं होता 🇮🇳
#IronLadyOfIndia

श्रद्धांजलि RGA न्यूज़: ये 5 जवान सूरज यादव,अमितचौधरी,सचिन यादव, दिनेश शर्मा,कमल कंबोज माता भारती की सेवा करते वीरगति को प्राप्त हुए

आज RGA न्यूज़ कार्यालय पर देश की सेवा करते हुए इन पांचो जवानों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

ये 5 जवान सूरज यादव,अमितचौधरी,सचिन यादव, दिनेश शर्मा,कमल कंबोज माता भारती की सेवा करते वीरगति को प्राप्त हुए हैं. 
यह देश आप जैसे वीरों का हमेशा ऋणी रहेगा.

इस कार्यक्रम में उपस्थित स्वामी/संपादक प्रवीण उपाध्याय,  उप संपादक अवधेश शर्मा, प्रबंध संपादक प्रदीप कुमार, विधिक सलाहकार पुनीत जौहरी एडवोकेट, संवाददाता डॉ० मुदित प्रताप सिंह, सिटी रिपोर्टर कविता मौर्य मौजूद रहे।

बलूच बोले बताओ कब चलना है जंग पर, पूर्व सांसद समेत करीब पांच हजार बलूच हैं शामली में

शामली समाचार

शामली में विभिन्न स्थानों पर बलूच जनजाति के लोग रहते हैं। ये लोग मुगलों के साथ ही भारत आए थे और यहीं बस गए थे। पूर्व सांसद अमीर आलम और पूर्व विधायक नवाजिश आलम भी बलूच हैं। 

भारत पाक सीमा पर तनाव के चलते हर कोई आतंकियों की कायराना हरकत को कोस रहा है। वहीं भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जिले में जश्न का माहौल है।

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे बोलने वाले युवक को लोगों ने पीटा

संतकबीर नगर समाचार

संतकबीर नगर में एक युवक पर आरोप है कि वो पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा रहा था। इसी बीच शहर के कुछ लोगों ने युवक को पकडकर उसकी पिटाई कर दी।

बृहस्पतिवार की सुबह शहर के विधियानी मोहल्ले में पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने पर एक युवक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। हालांकि युवक के बचाव में एक महिला आगे आई, लेकिन लोगों ने उसकी एक न सुनी, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जो चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियाें में लोग युवक की पिटाई कर रहे थे।

इण्डिया पंचायत फाउंडेशन एवं जस्टिस एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में लोक विमर्श कार्यक्रम

अमरोहा समाचार

इण्डिया पंचायत फाउंडेशन एवं जस्टिस एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 7 मई 2025 को ब्लॉक अमरोहा के ग्राम पंचायत घर बाकीपुर में एक महत्वपूर्ण लोक विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम पर आधारित एक शोध परियोजना के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य ग्राम पंचायतों को अधिक सशक्त, पारदर्शी और उत्तरदायी बनाना है।