Skip to main content

श्रद्धांजलि RGA न्यूज़: ये 5 जवान सूरज यादव,अमितचौधरी,सचिन यादव, दिनेश शर्मा,कमल कंबोज माता भारती की सेवा करते वीरगति को प्राप्त हुए

आज RGA न्यूज़ कार्यालय पर देश की सेवा करते हुए इन पांचो जवानों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

ये 5 जवान सूरज यादव,अमितचौधरी,सचिन यादव, दिनेश शर्मा,कमल कंबोज माता भारती की सेवा करते वीरगति को प्राप्त हुए हैं. 
यह देश आप जैसे वीरों का हमेशा ऋणी रहेगा.

इस कार्यक्रम में उपस्थित स्वामी/संपादक प्रवीण उपाध्याय,  उप संपादक अवधेश शर्मा, प्रबंध संपादक प्रदीप कुमार, विधिक सलाहकार पुनीत जौहरी एडवोकेट, संवाददाता डॉ० मुदित प्रताप सिंह, सिटी रिपोर्टर कविता मौर्य मौजूद रहे।

जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी ने कलाम के सिपाही पत्रकारों का किया सम्मान

बरेली समाचार
जिला कांग्रेस कमेटी बरेली की ओर से आज चौपला रोड स्थित रोटरी भवन पर एक सम्मान समारोह हुआ जिसमें क़लम के सिपाहियों का पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी , महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट , निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ,पूर्व महापौर प्रत्याशी प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉ के० बी० त्रिपाठी ने शाल, स्मृति चिन्ह डायरी, कलाम देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम का सफल संचालन पूर्व महापौर प्रत्याशी ,प्रदेश प्रवक्ता गुरु जी डॉ के० बी० त्रिपाठी ने किया ।

UPSC Result: प्रतापगढ़ के तीन सितारों ने बढ़ाई अपनी चमक, रोशन हो गया गांव-परिवार

प्रतापगढ़ के तीन युवाओं ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता हासिल की है। अन्नपूर्णा मिश्रा ने 994वीं रैंक हासिल की है। सौम्य शर्मा ने 218वीं रैंक हासिल की है। प्रतीक मिश्र ने 234वीं रैंक हासिल कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए। ये युवा अपनी मेहनत और लगन से सफलता के शिखर पर पहुंचे हैं और अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया है।

सीएससी प्रथम लखनऊ हाई कोर्ट उपाध्यक्ष एवं पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश संयोजक के बरेली आगमन पर भव्य स्वागत

बरेली अवधेश शर्मा

बरेली: प्रशांत सिंह अटल CSC प्रथम लखनऊ हाई कोर्ट उपाध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश एवं प्रदेश संयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ के बरेली आगमन पर फतेह बहादुर लॉ एसोसिएट द्वारा उनका स्वागत किया गया तथा उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया इस अवसर पर  वरिष्ठअधिवक्ता पंकज कुमार अग्रवाल,पुनीत कुमार जौहरी, नीरज प्रकाश सिंह, आलोक सक्सेना, निर्भय कुमार, अथर्व, असलम खान एडवोकेट, अनिल सक्सेना, ज्ञान भारद्वाज, संचित अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, अनूप कुमार सक्सेना आदि उपस्थित रहे

ज़ईम ने एफ .एम .जी .ई टेस्ट पास करके गांव का नाम किया रोशन

 

बरेली संवाददाता फतेहगंज मुदित प्रताप सिंह

जोखनपुर को एक और एम बी बी एस डाक्टर होने का गौरव मिला
बरेली:- शीशगढ़ बहेड़ी के नजदीकी गांव जोखनपुर निवासी ज़ईम ने  पहले ही प्रयास में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम  पास करके  बड़ी कामयाबी हासिल की है उन्होंने अपने गांव व इलाके का नाम रोशन कर दिया है  ज़ईम जोखनपुर गांव के ऐसे  युवा है जिन्होंने कठोर परिश्रम करके एम बी बी एस की  डिग्री हासिल करके डाक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करके दिखाया है ज़ईम की इस बड़ी कामयाबी से उनके परिवार व गांव में  भी खुशी का माहौल है।

आस्ट्रेलिया में देवरिया का डंका: बरहज के प्रदीप तिवारी बने मैरीबर्नान्ग शहर के मेयर, गांव में जश्‍न का माहौल

देवरिया के प्रदीप तिवारी आस्ट्रेलिया के मैरीबर्नान्ग शहर के मेयर चुने गए हैं। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता से क्षेत्र और भारत का नाम रोशन हुआ है। प्रदीप तिवारी ने 1985 में आस्ट्रेलिया जाकर व्यवसाय शुरू किया और कोविड-19 महामारी के दौरान सामुदायिक सेवा में सक्रिय भूमिका निभाई। उनकी लोकप्रियता बढ़ी और उन्हें समाज में सम्मानित स्थान मिला। प्रदीप तिवारी की सफलता से उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है।