
ISI Agents Arrested by UP ATS UP एटीएस ने गुरुवार काे पाकिस्तान ेक लिए जासूसी करने वाले दाे लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। एटीएस ने वाराणसी से आईएसआई एजेंट तुफैल और दिल्ली के सीलमपुर से हारून काे गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हारून वहां पर स्क्रैप का काम करने के साथ पाकिस्तानी दूतावास के संपर्क में था।
लखनऊ : कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान पाेषित आतंकियाें के हमले के बाद पड़ताल में भारत में आईएसआई के एजेंटाें पर शिकंजा कसा जा रहा है। पाकिस्तान काे भारत की गाेपनीय सूचनाएं देने वाली यू-ट्यूबर ज्याेति मल्हाेत्रा के पकड़ में आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़ती जा रही है।
आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने मुरादाबाद से आइएसआइ एजेंट शहजाद को गिरफ्तार करने के बाद पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में वाराणसी के तुफैल व दिल्ली निवासी मु.हारुन को भी पकड़ा है। दोनों की गिरफ्तारी अलग-अलग स्थान से की गई है।
तुफैल वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से देश विरोधी गतिविधियों काे बढ़ावा दे रहा था और आइएसआइ को गोपनीय सूचनाएं लीक कर रहा था। दिल्ली के सीलमपुर में कबाड़ का काम करने वाले मु.हारुन भी आइएसआइ के लिए जासूसी कर रहा था। वह पाकिस्तान उच्च आयोग में काम करने वाले मुजम्मल हुसैन के संपर्क में था और उसके इशारे पर पाकिस्तान के लिए काम करने वाले एजेंटों तक रकम पहुंचाने का काम भी करता था।
एटीएस की नोएडा यूनिट ने हारुन को पूछताछ के लिए बुलाया था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस को गोपनीय सूचना मिली थी कि वाराणसी के दोशीपुरा निवासी तुफैल आइएसआइ के इशारे पर राष्ट्र विरोधी संगठन बनाकर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने के लिए काम कर रहा है। तुफैल आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तान के नंबरों पर साझा करता है।
छानबीन में सामने आया कि वह कई पाकिस्तानी नागरिकों के सीधे संपर्क में है। वह पाकिस्तान के प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो वाट्सएप ग्रुप पर साझा करने के अलावा गजवा-ए-हिंद, बाबरी मस्जिद का बदला लेने व भारत में शरीयत लागू किए जाने से जुड़े संदेश प्रसारित करता था। अन्य युवकों को देश विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाता था।
उसने राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी मस्जिद, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला व अन्य स्थानों की तस्वीरें पाकिस्तान के नंबरों पर साझा की थीं। पाकिस्तान से संचालित इंटरनेट मीडिया के कई ग्रुप के लिंक वाराणसी के कई लोगों को भेजे थे। तुफैल 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों से जुड़ा था। मदरसा से सातवीं पास तुफैल फेसबुक के जरिए पाकिस्तान के फैसलाबाद की नफीसा नामक महिला के संपर्क था, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में है। एटीएस ने लखनऊ में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एटीएस थाने में उसे विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की छानबीन की जा रही है। एटीएस ने इसके अलावा दिल्ली के सीलमपुर निवासी हारुन से भी लंबी पूछताछ की गई है। वह मुजम्मल हुसैन के साथ मिलकर पाकिस्तान का वीजा दिलवाने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे वसूली भी कर रहा था। हारुन पाकिस्तान में अपने रिश्तेदार के घर कई बार गया है। इसी दौरान उसकी मुलाकात मुजम्मल से हुई थी।
हारुन एजेंटो तक पहुंचाता था रकम
भारत सरकार अवांछित गतिविधियों में लिप्त पाकिस्तान उच्चआ योग के कर्मचारी मुजम्मल हुसैन को देश छोड़ने का आदेश दे चुकी है। मुजम्मल के इशारे पर हारुन ने पाकिस्तान का वीजा दिलवाने के नाम पर लोगों से अलग-अलग खातों में रकम जमा करवाई थी।
मुजम्मल भी इन खातों में रकम जमा करवाता था। हारुन कुछ रकम बतौर कमीशन लेकर मुजम्मल के बताए उसके एजेंटाें तक नकद रकम पहुंचाने का काम भी करता था। इस रकम का प्रयोग देश विरोधी गतिविधियों में किया जा रहा था। एटीएस ने हारुन के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ के आधार पर इस नेटवर्क से जुड़े कुछ अन्य संदिग्धों की तलाश भी की जा रही है।
- Log in to post comments
- 3 views