Jharkhand के मिडिल स्कूलों को SC के आदेश का इंतजार, 97 प्रतिशत जगहों पर हेडमास्टर की कमी
झारखंड के 97 प्रतिशत मिडिल स्कूलों में हेडमास्टर नहीं है जिनकी कमी को प्राथमिक शिक्षकों को ग्रेड चार से ग्रेड सात में प्रोन्नति देकर भरा जाना था। अब सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम आदेश आने तक प्रोन्नति के मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया है। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही मिडिल स्कूल के हेड मास्टरों के खाली पद भरे जा सकेंगे।
PCS Prelims Exam: कांस फिल्म फेस्टिवल-2024 के 'अनसर्टेन रिगार्ड' वर्ग में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार किसने जीता
PCS Preliminary Exam Year-2024 पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2024 की पहली पाली में सामान्य अध्ययन विषय में कई चर्चित मुद्दों इतिहास व संविधान समेत अन्य घटनाओं को लेकर सवाल पूछे गए। मेरठ में 45 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं अभ्यर्थियों का कहना था कि इस बार का पेपर काफी मुश्किल रहा। पिछली परीक्षा के सवाल भी अबकी बार रिपीट नहीं हुए।
मेरठ। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा वर्ष-2024 रविवार को यहां कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शुरू हुई।
Bihar Education: बिहार की शिक्षा व्यवस्था में होने जा रहा ऐतिहासिक सुधार, IAS S Siddharth ने लिया बड़ा फैसला
राज्य के प्रत्येक प्रखंड में एक सरकारी विद्यालय को मॉडल बनाया जाएगा। इसकी शुरुआत जिला स्तर पर एक-एक मॉडल विद्यालय से होगी फिर अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर भी। इसका उद्देश्य है कि अन्य विद्यालय मॉडल विद्यालयों से सीखें और खुद को मॉडल विद्यालय के रूप में तैयार करें। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा कि नवाचारी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
CCSU की संशोधित परीक्षा तिथि जारी, इस तारीख से शुरू होंगी बीए-बीकॉम और बीएससी की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं
चौधरी चरण सिंह विवि द्वारा संशाेधित कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षा कुल 57 दिनों तक यानी 10 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा नियंत्रक ने कालेजों को उक्त परीक्षा कार्यक्रम परीक्षार्थियों तक पहुंचाने के साथ ही बचा हुआ सिलेबस अतिरिक्त कक्षाएं संचालित कर पूरा कराने को कहा है। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह दस बजे और दूसरी पाली दो बजे से शुुरू होगी।
UP Board Exam 2025: परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति दर्ज कराने का आखिरी मौका, 6 दिसंबर तक करें आवेदन
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह 6 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से अपना प्रत्यावेदन दर्ज करा सकता है। इसके बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। इस बार परीक्षा में 79 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।
मेरठ। यूपी बोर्ड की वर्ष-2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने छात्र आवंटन के साथ जिले के 102 केंद्रों की सूची जारी कर दी है। जारी की गई सूची में 12 नए विद्यालयों को केंद्र बनाया गया है।
Bihar Teachers: बिहार में शिक्षा विभाग को झटका, टीचर ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति पर लगी रोक; पटना हाई कोर्ट ने दिया आदेश
बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। पटना हाई कोर्ट ने इस संबंध में स्टे ऑर्डर पास किया है। बताया जा रहा है कि अदालत ने सरकार ने ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर जवाब भी मांगा है। बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग के ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति से कई शिक्षक नाराज थे। इसको लेकर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।
कई टीचरों की सैलरी पर लगेगी रोक! विश्वविद्यालयों के कर्मियों पर भी होगा एक्शन, पढ़ लें IAS Siddharth का नया निर्देश
राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगेगी अगर उनका वेतन सत्यापन नहीं हुआ है और सूचनाएं शिक्षा विभाग के पे-रौल मैनेजमेंट पोर्ट पर अपलोड नहीं हुई हैं। इसके अलावा ऐसे मामलों में विश्वविद्यालयों के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी कुलसचिवों को इस संबंध में निर्देश दिया है।
PCS Pre Exam Date 2024: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की डेट बदली, यूपी लोक सेवा आयोग ने की घाेषणा
PCS Pre Exam Date 2024 - उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस- 2024 (प्रारंभिक) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 22 दिसंबर को होगी। सुबह 930 से 1130 और दोपहर 230 से 430 की पाली में होगी। इससे पहले आयोग ने यह परीक्षा सात और आठ दिसंबर को प्रस्तावित की थी। साथ ही परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू कर दिया था।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस- 2024 (प्रारंभिक) परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 22 दिसंबर को होगी। सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से 4:30 की पाली में होगी।
बिहार में सरकारी स्कूल से कट जाएंगे साढ़े 3 लाख से ज्यादा बच्चों के नाम, नहीं मिलेगा किसी योजना का लाभ; पढ़ लें कारण
पटना जिले में 9310 बच्चों की पहचान की गई है जिन्होंने सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में नामांकन कराया है। इन बच्चों ने सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी स्कूल में नामांकन कराया है लेकिन वे निजी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं। उनका सरकारी स्कूल से नामांकन रद्द किया जाएगा। राज्य में अब तक 355700 बच्चों के दोहरे नामांकन पाए गए हैं।
पटना। पटना जिले में एक साथ सरकारी एवं निजी दोनों ही विद्यालयों में नामांकन कराने वाले बच्चों की पहचान कर ली गई है।
सिवान के 1130 प्राइवेट स्कूलों पर एक्शन की तैयारी, शिक्षा विभाग ने दिया एक सप्ताह का अल्टीमेटम; पढ़ें पूरा मामला
बिहार न्यूज़ सिवान में जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में निजी विद्यालयों के अध्यक्ष सचिव और नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने निजी विद्यालयों को ई-शिक्षा कोष और यू डायस पर बच्चों की प्रविष्टि शत प्रतिशत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आदेश का अनुपालन नहीं करने पर विद्यालय का कोड निरस्त कर दिया जाएगा।
सिवान। जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ट में निजी विद्यालयों के अध्यक्ष, सचिव और नोडल पदाधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिए गए।