Skip to main content
श्रद्धांजलि RGA न्यूज़: ये 5 जवान सूरज यादव,अमितचौधरी,सचिन यादव, दिनेश शर्मा,कमल कंबोज माता भारती की सेवा करते वीरगति को प्राप्त हुए

आज RGA न्यूज़ कार्यालय पर देश की सेवा करते हुए इन पांचो जवानों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

ये 5 जवान सूरज यादव,अमितचौधरी,सचिन यादव, दिनेश शर्मा,कमल कंबोज माता भारती की सेवा करते वीरगति को प्राप्त हुए हैं. 
यह देश आप जैसे वीरों का हमेशा ऋणी रहेगा.

इस कार्यक्रम में उपस्थित स्वामी/संपादक प्रवीण उपाध्याय,  उप संपादक अवधेश शर्मा, प्रबंध संपादक प्रदीप कुमार, विधिक सलाहकार पुनीत जौहरी एडवोकेट, संवाददाता डॉ० मुदित प्रताप सिंह, सिटी रिपोर्टर कविता मौर्य मौजूद रहे।

News Category

Place