Skip to main content

बरेली समाचार

पुलिस उप महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली एवं पुलिस कार्यालय बरेली का किया गया वार्षिक निरीक्षण

आज दिनांक 21.05.2025 को श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, बरेली के परेड ग्राउण्ड पर आयोजित परेड की सलामी ली गई। परेड के उपरांत महोदय द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान रिजर्व पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम क्वार्टर गार्ड पर सलामी ली गई, तत्पश्चात शस्त्रागार का निरीक्षण कर शस्त्रों की रख-रखाव, साफ-सफाई एवं अभिलेखों की व्यवस्था की समीक्षा की गई। इसी क्रम में एमटी शाखा (मोटर ट्रांसपोर्ट शाखा), फील्ड यूनिट, एवं घुड़साल का निरीक्षण किया गया।

महोदय द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के आगामी प्रशिक्षण (JTC/RTC) की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए बैरकों, शौचालयों, मैस, कक्षाओं आदि मूलभूत सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुविधाओं की गुणवत्ता एवं अभ्यर्थियों की आवश्यकताओं के अनुसार तत्परता से कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके उपरांत श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र, बरेली द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय बरेली का निरीक्षण कर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं एवं अन्य प्रशासनिक इकाइयों का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई एवं सुधारात्मक सुझाव दिये गए।

निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा पुलिस पेंशनर्स के साथ एक संवादात्मक बैठक कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को सुना गया एवं संबंधितों को समाधान हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही अभियोजन अधिकारियों के साथ भी बैठक कर कार्य के निष्पादन में पारदर्शिता एवं दक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।