Skip to main content

वाराणसी संवाददाता

प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को वाराणसी दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान पीएम अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को 3384 करोड़ की परियोजना की सौगात देने वाले हैं इसके साथ ही जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे। अब तक के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  मेंहदीगंज में 30 हजार से ज्यादा लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री 3884 करोड़ के 19 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और 25 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे।

इस संबंध में वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया कि 11 अप्रैल को पीएम अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आएंगे। दौरे के दौरान लगभग साढ़े तीन हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात आमजन को देंगे। यह परियोजनाएं काशी के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी

News Category