
पटना/बिहार समाचार
Bihar : बिहार की राजधानी में आज दिन-दहाड़े लुटेरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। हथियारबंद अपराधियों ने बंधक बनाकर लूट-पाट की है।
राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। मामला पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र स्थित नालंदा कॉलोनी की है। घर मालिक का कहना है कि लगभग 1.26 करोड़ की लूट हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
हथियार के बल पर बंधक बनाया
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दिया है। मामला पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र स्थित नालंदा कॉलोनी के एक मकान में रहनेवाले संतोष प्रकाश के घर को अपराधियों ने निशाना बनाया है। पुलिस का कहना है कि घर के सदस्यों को हथियार के बलपर बंधक बनाकर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया है। उनका कहना है कि सोने , चांदी और लाखो के कैश की लूट हुई है।
मोटर पार्ट्स कारोबारी को लूटा
बताया जा रहा है कि लूट की घटना मोटर पार्ट्स कारोबारी संतोष प्रकाश के घर में हुई है।अपराधियों के जाने के बाद पीड़ित ने अगमकुंआ थाना की पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद घटना स्थल पर पूर्वी एसपी डॉ के रामदास सहित अगमकुंआ थाना पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंच अपराधियों को चिन्हित करने में जुटी है।
- Log in to post comments