Skip to main content

बरेली समाचार मुदित प्रताप सिंह

फतेहगंज पश्चिमी  _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में दिल्ली हाईवे रोड पर टाइल्स भरा ट्रक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया, जिसके नीचे दबकर ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव पट्टी के समीप दिल्ली हाईवे रोड पर टाइल्स से भरा ट्रक बरेली की तरफ जा रहा था तभी अचानक ई रिक्शा सामने आ गया जिसे बचाने की कोशिश में ट्रक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया। इससे ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही।

फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि नेशनल हाईवे रोड पर टाइल्स से भरा ट्रक, ई रिक्शा के ऊपर पलटने से चार व्यक्ति टाइल्स के नीचे दब गए थे थाना पुलिस और राहगीरों की मदद से टाइल्स हटवाकर चारों लोगों को बाहर निकाला। इनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक समेत घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक एवं चकनाचूर हुए ई रिक्शा और टाइल्स हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

News Category