Skip to main content

हापुड़ समाचार

दिल्ली के जगतपुरी निवासी मक्खन सिंह अपने साथी दीपक शर्मा निवासी दिल्ली के साथ मुरादाबाद जा रहे थे। शनिवार की दोपहर बाद एनएच-9 स्थित गांव सबली अंडरपास के ऊपर पहुंचने पर उनकी कार में अचानक आग लग गई। 

यूपी के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-9 स्थित गांव सबली अंडरपास के ऊपर हाईवे पर चलती मर्सिडीज बेज कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान कार सवार दो व्यक्तियों ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकमकर्मियों ने बमश्किल आग पर काबू पाया।

दिल्ली के जगतपुरी निवासी मक्खन सिंह अपने साथी दीपक शर्मा निवासी दिल्ली के साथ मुरादाबाद जा रहे थे। शनिवार की दोपहर बाद एनएच-9 स्थित गांव सबली अंडरपास के ऊपर पहुंचने पर उनकी कार में अचानक आग लग गई। आग लगती देख मक्खन सिंह ने कार की गति को धीमा किया और किसी तरह कार से कूदकर दोनों ने अपनी जान बचाई। 

उनके देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया था। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी थी। सूचना पर दमकलकर्मी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस दौरान दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।

सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है।

News Category