
बरेली अवधेश शर्मा
बरेली में दो दिन पहले पॉश इलाके में कैफे की आड़ में चल रहे हुक्का बार का भंडाभोड़ हुआ था। अब गंगापुर इलाके में सट्टेबाजी का खुलासा हुआ है। यहां बंद मकान में लोग सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने छापा मारकर नौ लोगों को गिरफ्तार किया।
बरेली शहर के बीच गंगापुर इलाका नशे और गलत धंधों की मंडी बना हुआ है। यहां का सट्टा माफिया तन्नू कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। हर बार जमानत पर छूटकर वह फिर से सट्टे का धंधा शुरू कर देता है। गोपनीय हेल्पलाइन पर सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर बारादरी थाना पुलिस ने गंगापुर के एक बंद मकान में छापा मारा तो यहां नौ लोगों को सट्टा लगवाते गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से 91330 रुपये, 21 पेन, 113 सट्टा पर्ची, तीन कैल्कुलेटर समेत काफी सामान बरामद हुआ।
अजय वाल्मीकि हत्याकांड का मास्टरमाइंड माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू इस मकान में सट्टा लगवा रहा था। वह दूर से इस मकान में सीसीटीवी कैमरे लगवाकर निगरानी कर रहा था। दबिश के दौरान वह फरार हो गया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस तन्नू का रिकॉर्ड खंगाल रही है, उसे जिलास्तरीय सट्टा माफिया घोषित करने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि बीते दिनों सट्टेबाजों की तलाश में पुलिस ने इसी इलाके में छापा मारा था, तब नकली सॉस बनाने की फैक्टरी का भंडाभोड़ हुआ था।
- Log in to post comments