
बरेली संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
फतेहगंज पश्चिमी _ नगर पंचायत कार्यालय पर आज शराब के नशे में धुत सफाई कर्मचारी ने वरिष्ठ लिपिक बेला देवी के साथ की अभद्रता। जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला नौगमा निवासी मृतक आश्रित सफाई कर्मचारी नन्हे लाल पुत्र नत्थू लाल आज नशे में धुत होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा और वरिष्ठ लिपिक बेला देवी को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। नगर पंचायत में मौजूद कर्मचारियों ने नन्हेंलाल को समझने की कोशिश की तो बह उन लोगों से भी लड़ने को उतारू हो गया। आधा घंटा तक गली गलौज करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। उसके बाद वरिष्ठ लिपिक बेला देवी ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में तहरीर देकर नन्हेंलाल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने बताया कि सफाई कर्मचारी नन्हेंलाल ने वरिष्ठ लिपिक के साथ अभद्रता की थी। सफाई कर्मचारी नन्हेंलाल को नोटिस देकर सस्पेंड किया जाएगा।
- Log in to post comments