
दिल्ली ग्रेटर नोएडा
पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और सोशल मीडिया या डेटिंग एप्स के माध्यम से अनजान व्यक्तियों पर तुरंत विश्वास न करने की अपील की है। साथ ही अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना देने का अनुरोध किया गया है।
ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने ग्रिन्डर एप के माध्यम से दोस्ती कर एक लाख रुपये की लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान इटावा निवासी अर्पित यादव और मैनपुरी के प्रिंस कुमार के रूप में हुई है
एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार का कहना है कि दोनों आरोपी शातिर अपराधी हैं जो ग्रिन्डर एप के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर उन्हें बुलाते थे और फिर उनके साथ लूटपाट कर फरार हो जाते थे। आरोपियों के खिलाफ नॉलेज पार्क में मुकदमा दर्ज है।
आरोपियों ने एक युवक के साथ एक लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पीड़ित युवक ने नॉलेज पार्क कोतवाली पर आकर शिकायत की थी कि ग्रिन्डर एप के माध्यम से कुछ युवकों को बुलाया गया और फिर एक लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश की गई। लोकल इंटेलीजेंस और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी एक समलैंगिक एप ग्रिन्डर के माध्यम से लड़कों को मीटिंग के बहाने बुलाकर उनके साथ लूट की वारदात अंजाम दिया करते थे। इससे पहले पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि वह मोबाइल फोन में एक एप का इस्तेमाल कर लोगों से संपर्क कर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते हैं। फिर उन्हें सुनसान जगह में मिलने के लिए बुलाते हैं और फिर उनकी फोटो व वीडियो बना लेते हैं। फिर आरोपी डरा-धमकाकर व ब्लैकमेल कर उनसे नकदी, आभूषण आदि कीमती सामान लूट लेते हैं। दोनों शातिरों ने स्वीकार किया कि वे अलग-अलग शहरों में जाकर एप में पंजीकृत लोगों से मिलने, दोस्ती करने, रोमांटिक बातें करने और संबंध बनाने के लिए संपर्क कर उन्हें फंसाते हैं और लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और सोशल मीडिया या डेटिंग एप्स के माध्यम से अनजान व्यक्तियों पर तुरंत विश्वास न करने की अपील की है। साथ ही अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना देने का अनुरोध किया गया है।
- Log in to post comments