Skip to main content

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर आज ईडी की टीम ने छापेमारी की। ये छापेमारी वित्तीय अनियमिततओं और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में की गई। रेड के बाद भूपेश बघेल के घर से वापस लौट रही ईडी की टीम पर कुछ लोगों के समूह ने हमला कर दिया है। इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह छापेमारी की। भिलाई स्थित उनके निवास पर ईडी सुबह से छापेमारी हुई। इस बीच खबर है कि छापेमारी कर वापस लौट रही ईडी की टीम पर हमला हुआ है।

जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के परिसरों की तलाशी लेने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया।

अधिकारियों का आरोप है कि हमलावर कांग्रेस कार्यकर्ता थे, जो पूर्व सीएम भूपेष बघेल के परिसरों की तलाशी से नाराज थे। सूत्रों के अनुसार एक उप निदेशक स्तर के ईडी अधिकारी की कार पर भी हमला किया गया।

ईडी ने पूर्व सीएम के घर पर की छापेमारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल, सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ ​​पप्पू बंसल और कुछ अन्य के परिसरों की तलाशी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की गई।

क्यों की गई छापेमारी?

बताया जा रहा है कि, केंद्रीय एजेंसी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी छापेमारी की है। यह कार्रवाई वित्तीय अनियमिततओं और मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई तीन मानसरोवर कॉलोनी स्थित बंगला में ईडी की टीम ने छापेमारी की। सुबह 7:00 बजे तीन ईनोवा कार से ईडी की टीम पहुंची थी। इस कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल के घर के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता एकत्रित होने लगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

ईडी की कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के लिए मौजूद सीआरपीएफ जवानों के साथ विवाद भी हुआ। मीडिया कर्मियों को कवरेज से रोके जाने पर कांग्रेसियों ने हंगामा किया।