
भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी की पिच को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनके इस खुलासे के बात कई चीजें साफ हो गई हैं। फाइनल में भारत के सामने न्यूजीलैंड जैसी टीम है जिसने पहले भी कई बार भारत को दर्द दिया है। इस बार टीम इंडिया नहीं चाहेगी कि कीवी टीम उसे कोई और जख्म दे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाना है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने अपने सभी मैच यहीं खेले हैं और न्यूजीलैंड को यहां एक मुकाबला खेलने का मौका मिला है। खिताबी मुकाबले से पहले इस मैदान की पिच को लेकर चर्चा हो रही है। भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने बताया है कि ये पिच किस तरह की है और क्या उम्मीद करनी चाहिए।
इस मैदान की पिच धीमी है और यहां रन बनाना मुश्किल है। बीते मैचों में ये बात साफ हुई है। इस मैदान पर चार-पांच पिच हैं और कल किस पिच पर मैच होना है ये देखने वाली बात होगी। हालांकि, सभी पिचों में एक बात समान है और वो ये है कि यहां रन बनाना मुश्किल है।
पिच पर क्या बोल गए गिल
मैच से एक दिन पहले शनिवार को भारतीय टीम के उप-कप्तान गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए। गिल से पिच और मौसम को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने साफ कह दिया कि अभी तक ये पिच जिस तरह की खेलती आ रही है उसी तरह की खलेगी। गिल ने कहा, "मौसम चाहे जैसा हो, पिच उसी तरह से खेलेगी जिस तरह से खेलेती आई है। किसी भी मैच में 300 का स्कोर नहीं बना है। मुझे लगता है कि फाइनल में भी पिच ऐसी ही रहने वाली है।"
अपनी बल्लेबाजी पर भी बोले गिल
गिल ने बड़े मैचों में अपनी बैटिंग को लेकर भी बात रखी और कहा कि बड़े मैचों में रन करना काफी अहम होता है। उन्होंने कहा, "बड़े मैचों में मिले मौके के भुनाना काफी अहम है। एक बल्लेबाज के तौर पर आप हर मैच में अच्छा करना चाहते हैं। सभी मैचों में अर्धशतक या शतक लगाना संभव नहीं है। बड़े मैचों में आपकी कोशिश होती है कि आप बड़ा स्कोर करो। ऐसे मैचों में आप अपने आप को तीन-चार गेंद ज्यादा देना चाहते हो।"
गिल दूसरी बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल खेलने जा रहे हैं। वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। वह पूरी कोशिश करेंगे कि फाइनल में अच्छा करें और खिताब दिलाने में टीम की मदद करें।
- Log in to post comments