
ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों के हौसले बुलंद हैं। पिछले हफ्ते विदेश मंत्री एस. जयशंकर की कार के सामने लंदन में एक खालिस्तान समर्थक ने प्रदर्शन किया था। उसने भारतीय झंडे की बेअदबी की थी। मगर ब्रिटेन की पुलिस मूकदर्शक बनी रही। जब युवक कार के सामने पहुंचा तब जाकर पुलिस ने उसे पकड़ा था। अब इस घटनाक्रम पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भारत ने एक बार फिर ब्रिटेन से कहा है कि वह भारत विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाए और भारतीय उच्चायोग व इसके सभी कार्यालयों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करे। यह आग्रह भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले हफ्ते की अपनी ब्रिटेन यात्रा के दौरान वहां के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, उप पीएम एजेंला रेनेर, विदेश सचिव डेविड लैमी के साथ द्विपक्षीय बैठकों में की।
भारत ने उठाया सुरक्षा का मुद्दा
विदेश मंत्री के इस दौरे में ही उनकी कार के सामने एक खालिस्तान समर्थक भारतीय तिरंगे का अपमान करते हुए आ खड़ा हुआ था। इस पर ब्रिटेन ने अफसोस जताया था। अब विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि जयशंकर ने अपनी बैठकों में भारतीय उच्चायोग, मिशनों व इसमें काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और भारत विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है।
मुक्त व्यापार समझौते पर हुई बातचीत
जयशंकर की लंदन में भारत व ब्रिटेन की भावी मुक्त व्यापार समझौते को लेकर भी बातचीत हुई है। दोनों देशों ने कारोबारी संबंधों की राह की बाधाओं को दूर करने और बाजार की हिस्सेदारी बढ़ाने का आह्वान किया है। भारत ने ब्रिटेन के साथ प्रतिभाओं के आसानी से एक देश से दूसरे देश में जाने का मुद्दा खास तौर पर उठाया है। इस बारे में जयशंकर की ब्रिटेन के गृह सचिव के साथ हुई बैठक में खास तौर पर बातचीत हुई है।
आतंकवाद पर गहरा सहयोग देने पर सहमति
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि भारत और ब्रिटेन के बीच आतंकवाद व अतिवाद को रोकने को लेकर भी काफी गहरा सहयोग पहले से ही चल रहा है जिसे और विस्तार देने की सहमति बनी है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि इस यात्रा से भारत व ब्रिटेन की समग्र रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने में मदद मिली है।
पिछले हफ्ते ब्रिटेन गए थे एस. जयशंकर
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर की पिछले सप्ताह ब्रिटेन यात्रा ने भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई गति दी है। विदेश मंत्री जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी के निमंत्रण पर 4 से 9 मार्च तक ब्रिटेन की आधिकारिक यात्रा पर थे। इसके बाद उन्होंने 6-7 मार्च को आयरलैंड का दौरा किया था। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और उप-प्रधानमंत्री एंजेला रेनर से मुलाकात की थी।
- Log in to post comments