
Google Pixel 9a को ग्लोबली जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस बीच इस कथित फोन की कुछ कथित तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। ये तस्वीरें टिप्स्टर Evan Blass के हवाले से सामने आई हैं। इस लीक्ड तस्वीरों से फोन के फीचर्स और डिजाइन सामने आए हैं। Google Pixel 9a को हाल ही में US FCC वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया था। आइए जानते हैं डिटेल।
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Google Pixel 9a के ग्लोबल लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है। इस बीच कंपनी का अगला मिडरेंज स्मार्टफोन ऑनलाइन सामने आया है। टिप्स्टर Evan Blass (@evleaks), जो अनरिलीज्ड स्मार्टफोन्स की डिटेल्स लीक करने में माहिर हैं, ने डिजाइन रेंडर्स शेयर किए हैं, जिसमें Pixel 9a चार कलर ऑप्शन में दिख रहा है। साथ ही, मार्केटिंग इमेज से इस स्मार्टफोन के फीचर्स की झलक मिली है। Google Pixel 9a हाल ही में US FCC वेबसाइट पर स्पॉट हुआ था और उम्मीद है कि ये सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा।
Google Pixel 9a का डिजाइन (लीक)
X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट में टिप्स्टर ने कथित Pixel 9a की चार इमेज शेयर कीं हैं। ये इमेज कई लीक्स से मेल खाती हैं, जो दिखाते हैं कि Pixel 9a में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, लेकिन Pixel 9 लाइनअप के बाकी मॉडल्स की तरह उठा हुआ कैमरा मॉड्यूल नहीं होगा। इमेज में स्मार्टफोन का रियर पैनल और साइड्स दिख रहे हैं।
Pixel 9a के Iris, Obsidian, Peony, और Porcelain कलरवे में आने की उम्मीद है और एक लीक रेंडर में ये चारों ऑप्शन्स दिखाए गए हैं। हैंडसेट के रियर पैनल पर पानी की बूंदें दिख रही हैं, जो इसके IP रेटिंग की ओर इशारा करती हैं। पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल के Google Pixel 8a का ये सक्सेसर IP68 रेटिंग के साथ आएगा, जो डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस की गारंटी देता है।
रेंडर्स के अलावा, टिप्स्टर ने कथित Google Pixel 9a की मार्केटिंग इमेजेस भी शेयर कीं, जबकि बाकी तस्वीरों में ये हैंडसेट Iris (पर्पल) कलर ऑप्शन में नजर आया है। ये इमेज स्मार्टफोन में Google Gemini के लिए सपोर्ट को दिखाती हैं। Google Gemini को कंपनी के ऐप्स, जैसे कि Google Calendar के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। तस्वीरें Pixel ड्रॉप्स को भी हाइलाइट करती हैं। ये स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स को दिखाती हैं। तस्वीरों में इकोसिस्टम फीचर्स का भी जिक्र किया गया है।
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, Pixel 9a में Google का Tensor G4 चिप होगा, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगा। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होने की उम्मीद है। ये स्मार्टफोन Android 15 पर चलेगा और इसमें 5,100mAh की बैटरी होगी, जो 23W (वायर्ड) और 7.5W (वायरलेस) चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
- Log in to post comments