Skip to main content

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर को अपना सहायक कोच बनाया है। मैथ्‍यू वेड ने 2022 और 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्‍व किया था। गुजरात टाइटंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेड का धमाकेदार स्‍वागत किया है। वेड ने पिछले साल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था और मेगा नीलामी में अपना नाम नहीं दर्ज कराया था।

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज मैथ्‍यू वेड को सहायक कोच बनाया है। वेड ने 2022 और 2024 सीजन में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्‍व किया था। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 12 मैचों में 159 रन बनाए।

मैथ्‍यू वेड ने पिछले साल अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया और वो मेगा नीलामी का हिस्‍सा भी नहीं थे। टाइटंस ने सोशल मीडिया पर वेड का धमाकेदार स्‍वागत किया।

टाइटंस का स्‍टाफ

टाइटंस ने एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'चैंपियन। फाइटर। अब हमारा सहायक कोच! जीटी डगआउट में दोबारा स्‍वागत है मैथ्‍यू वेड।' वेड गुजरात टाइटंस स्‍टाफ में बल्‍लेबाजी कोच पार्थिव पटेल, हेड कोच आशीष नेहरा और सहायक कोच आशीष कपूर व नरेंद्र नेगी से जुड़ेंगे

वेड का आईपीएल करियर

बता दें कि मैथ्‍यू वेड ने आईपीएल में कुल 15 मैच खेले, जिसमें 183 रन बनाए। उनकी औसत 13.07 की रही। 2011 में मैथ्‍यू वेड ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स (अब कैपिटल्‍स) के लिए खेल चुके थे। इसके बाद उन्‍होंने 11 साल का लंबा इंतजार किया और आईपीएल में वापसी की।

गुजरात का प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस आईपीएल में चौथी बार शिरकत करेगा। पहले दो सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन पिछले आईपीएल में निराशाजनक रहा। टीम ने 14 में से केवल पांच मैच जीते और प्‍वाइंट्स टेबल में सातवें स्‍थान पर रही। गुजरात की टीम प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई नहीं कर पाई थी।

मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने अपना तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत किया था। उन्‍होंने मोहम्‍मद सिराज (12.25 करोड़), कगिसो रबाडा (10.75 करोड़) और प्रसिद्ध कृष्‍णा (9.50 करोड़) को खरीदा था। इसके अलावा गुजरात ने वॉशिंगटन सुंदर, जोस बटलर, करीम जनत, ईशांत शर्मा व अन्‍य को भी खरीदा।

आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का स्‍क्‍वाड

राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा, निशांत सिंधू, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथर, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्‍ड कोएत्‍जे, अर्शद खान, गुरनुर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, आर साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्‍लेन फिलिप्‍स, करीम जनत और कुलवंत खेजरोलिया।

News Category