Skip to main content

बिहार के बेगूसराय में गंगा में नहाने के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। गंगा में नहाने के दौरान एक ही परिवार के पांच भाई डूब गए जिसमें दो भाइयों को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया जबकि दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई वहीं एक भाई अभी लापता है। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मटिहानी (बेगूसराय)। मटिहानी थाना क्षेत्र के चाक गंगा घाट में रविवार को हृदय विदारक घटना हुई। पांच किशोर भैंस के बच्चे को नहलाने के लिए गंगा नदी में उतरे। इसी क्रम में सुधीर यादव के 13 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार भैंस के बच्चे के साथ अधिक पानी में चला गया और डूबने लगा।

उसे डूबता देख अन्य बच्चे भी आगे बढ़े और डूबने लगे। दो को तो स्थानीय लोगों ने बचा लिया, परंतु तीन बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। दो का शव स्थानीय गोताखोरों द्वारा गंगा नदी से बाहर निकाल लिया गया है।

खोजबीन में जुटे गोताखोर

सुधीर यादव के पुत्र सत्यम कुमार एवं सिकेश यादव के पुत्र दिलखुश का शव निकाला गया है। सुधीर यादव के ही दूसरे पुत्र अविनाश का अभी तक पता नहीं लगा है। स्थानीय गोताखोर शव की खोजबीन में लगे हुए हैं। सरकारी बोट गंगा घाट तक तो पहुंची, परंतु खराब होने के कारण शव ढूंढने में उसकी मदद नहीं ली जा सकी।

मिली जानकारी के अनुुसार तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं। तीनों बालो यादव के पोते हैं। दो बच्चे बालो यादव के बड़े पुत्र सुधीर यादव के जबकि एक बच्चा बालो यादव के छोटे पुत्र सिकेश यादव का पुत्र हैं।

सिकेश को चार पुत्री है। सबसे छोटा पुत्र चार पुत्री के बाद हुआ। वहीं, सुधीर यादव को तीन पुत्र है। इसमें से एक पुत्र की गंगा में डूबने से मौत हो गई जबकि एक पुत्र अभी लापता है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही मटिहानी थानाध्यक्ष नीतेश कुमार, मटिहानी प्रखंड विकास पदाधिकारी, छितनौर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रंजन सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण चाक घाट पर जुटे हैं।

स्थानीय तैराकों द्वारा अविनाश के शव की तलाश की जा रही है। इस घटना से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बालो यादव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मोकामा बख्तियार फोरलेन पर हुए सड़क हादसे में चिकित्सक की मौत

वहीं, दूसरी ओर रविवार की दोपहर मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन पर तीन कार की टक्कर में बेगूसराय के चर्चित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बालमुकुंद सिंह की मौत हो गई। डॉ. बालमुकुंद की चिकित्सक पत्नी डॉ. अमृता की एक वर्ष पूर्व दीपावली के दिन कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी।

वहीं, वर्ष 2017 में हुए सड़क हादसे में उनकी मां की भी मौत हो चुकी है। ढाई माह पूर्व उन्होंने दूसरी शादी की थी, पहली पत्नी से दो पुत्री और एक पुत्र है। चिकित्सक की मौत की जानकारी मिलते ही बेगूसराय के चिकित्सकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

सड़क हादसे का लाइव वीडियो इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने ओवरटेक करने के क्रम में चिकित्सक की कार में टक्कर मार दी। इसके बाद पीछे से आ रही एक और कार दुर्घटनाग्रस्त कार से टकरा गई।

इस हादसे में एयरबैग खुलने के कारण उनके चालक की जान बच गई है। इधर जीडी कॉलेज रोड स्थित उनके निजी अस्पताल में चिकित्सक की मौत को लेकर सभी स्तब्ध हैं।

डॉ. संजय कुमार, डॉ. निशांत रंजन, शिक्षाविद अशोक कुमार अमर समेत अन्य लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। चिकित्सक की मौत की खबर मिलते ही मॉर्निंग वाकर संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह स्थगित कर दिया गया है।

News Category