Skip to main content

बल्लभगढ़ में रामपुर रजवाहे की तिगांव रोड पर निर्माणाधीन पुलिया के पास बड़ा हादसा हुआ। विभागीय लापरवाही के कारण बाइक सवार परिवार के पांच सदस्य रजवाहे में गिर गए। इस हादसे में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पुलिया में गिरने से बचाव के लिए मौके पर बेरिकेडिंग नहीं थी। पुलिस ने दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंपा।

 बल्लभगढ़। रामपुर रजवाहे की तिगांव रोड पर निर्माणाधीन पुलिया बृहस्पतिवार रात बड़ा हादसा हुआ। विभागीय लापरवाही की वजह से बाइक सवार परिवार के पांच सदस्य रजवाहे में गिर गए। दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई जबकि बाकी तीन को मौजूद लोगों ने बाहर निकाल लिया। इन्हें हल्की चोटें आई हैं

पुलिया में गिरने से बचाव के लिए मौके पर न तो बेरिकेडिंग थी और न ही प्रकाश की व्यवस्था। इस वजह से परिवार के दो सदस्यों की जान चली गई। पुलिस ने अपनी कार्रवाई करके दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया। हालांकि बाइक सवार की भी लापरवाही सामने आ रही है।

पत्नी और तीन बच्चों को लेकर जा रहा था पीड़ित

वह पत्नी व तीन बच्चों को लेकर बाइक पर जा रहा था। जबकि दो से अधिक सवारी ही बाइक पर बैठ सकती हैं। परिवार के पांच सदस्यों का बैठकर सफर कितना उचित नहीं है। राजीव कॉलोनी में रहने वाला दाताराम मूल रूप से पिसावली इगलास अलीगढ़ जिला उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह फैक्ट्री में नौकरी करता है।

बृहस्पतिवार को दाताराम अपनी बहन के पास शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक पर परिवार को लेकर तिगांव गया था। बाइक पर उसके साथ पत्नी और तीन बच्चे थे। एक बच्चा बाइक की टंकी पर बैठा था। एक बच्चा पीछे और एक बच्चे को उनकी पत्नी ने गोद में लिया हुआ था।

शादी से रात 11 बजे लौट रहे थे वापस

शादी से जब वह रात को 11 बजे बाइक से वापस लौट रहे थे। सिंचाई विभाग के रामपुर रजवाहे की तिगांव रोड पर निर्माणाधीन पुलिया के पास बाइक का संतुलन खाेने के कारण पांच फुट गहरे रजवाहे में गिर गए। यहां से आने-जाने वाले राहगीरों और अन्य लोगों ने नाले में कूद कर दाताराम, उसकी पत्नी रजनी, पांच वर्ष की बच्ची मीनाक्षी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इस घटना के बारे में किसी ने थाना सदर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। रजवाहे में डूबने से सात वर्ष की साक्षी और चार वर्ष के निखिल की नाले में डूबने से मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों ने साक्षी का शव तो तुरंत निकाल लिया।

जबकि निखिल का शव घटना स्थल से 50 मीटर दूर शुक्रवार सुबह आठ बजे मिला। पुलिस ने दोनाें बच्चों को नजदीक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना सदर प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि स्वजन ने अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दी है। पुलिस जांच में जुटी है।

रूट बदलने का नहीं लगाया संकेत बोर्ड

पुलिया का निर्माण दो महीने से चल रहा है। इसे नवंबर-2024 तक बनाकर तैयार करना था, लेकिन यह समय पर तैयार नहीं हो पाई। इसलिए ठेकेदार का निर्माण कार्य पूरा करने का समय लोक निर्माण विभाग ने बढ़ा दिया। लोगों के आवागमन को रोकने के लिए मौके पर विभाग ने मोटे पाइप लगाए हुए हैं।

ठेकेदार ने अपने कामगारों के आने-जाने के लिए पाइपों के बीच में कुछ जगह छोड़ी हुई है। यहां से वाहन चालक जान को जोखिम में डाल कर निकलते हैं। विभाग ने रूट बदलने का कोई संकेत बोर्ड नहीं लगाया है। मौके पर कोई लाइट और रिफलेक्टर भी नहीं लगाए हैं। स्थानीय लोग संबंधित ठेकेदार और विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं।

News Category