
पंजाब के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में विस्तार कर रहे पब्लिक फार्मेसी व जनता मार्ट ग्रुप ने हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। अमृतसर के 15 आउटलेट के अलावा जालंधर लुधियाना मोहाली बटाला व डमटाल के स्टोर्स पर ऐसे लोग संपर्क कर अपनी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अमृतसर। पंजाब के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में विस्तार कर रहे पब्लिक फार्मेसी व जनता मार्ट ग्रुप ने हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है।
तारांवाला पुल के पास स्थित पब्लिक फार्मेसी के डायरेक्टर गुरशेर सिंह ने बताया कि उन्होंने फैसला किया है कि अमृतसर के 15 आउटलेट के अलावा जालंधर, लुधियाना, मोहाली, बटाला व डमटाल के स्टोर्स पर ऐसे लोग संपर्क कर अपनी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां उन्हें उनकी काबलियत के आधार पर नौकरी दी जाएगी।
काउंसलिंग व जॉब ट्रेनिंग की व्यवस्था
उन्होंने कहा कि इनमें से जो व्यक्ति अपना बिजनेस करना चाहते हैं उन्हें भी फ्रैंचाइजी बनने के लिए प्राथमिकता के आधार पर रियायत दी जाएगी। इसके साथ ही इन लोगों की काउंसलिंग व जॉब ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी
उन्होंने बताया कि राज्य में कंपनी की 20 से ज्यादा आउटलेट हैं। पब्लिक फार्मेसी एकमात्र ऐसा स्टोर है जहां पर एथिकल मेडिसिन पर 20 प्रतिशत व जेनेरिक पर 70 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलता है।
इसी के साथ कुछ समय पहले लोगों की रोजाना जरूरत के 300 से ज्यादा प्रोडक्ट शानदार डिस्काउंट के साथ शुरू किए हैं। उन्होंने बताया कि उनके यहां ग्रोसरी, कॉस्मेटिक व टायलेटरीज आदि सभी सामान मार्केट से भी कम कीमत पर सेल किया जाता है।
डेढ़ से दो लाख भारतीयों का ओवर स्टे समाप्त
बता दें कि अवैध रूप से अमेरिका गए लोगों को डिपोर्ट किया जा रहा है। अब तक सैकड़ों लोगों को डिपोर्ट किया गया है। इस सिलसिले में और भी लोगों को डिपोर्ट किया जाएगा। अवैध रूप से प्रविष्ट हुए डेढ़ से दो लाख भारतीयों का ओवर स्टे समाप्त हो चुका है। उनके पास दस्तावेज नहीं है। जिन लोगों ने अमेरिका में प्रवेश किया, उनके फिंगर प्रिंट लिए जा चुके हैं। ओवर स्टे वाले लोगों की जानकारी अमेरिका सरकार के पास मौजूद है।
‘सेवन आइ’ एजेंसी ने ओवर स्टे भारतीयों का आंकड़ा अमेरिका सरकार को सौंपा है। आने वाले चार वर्षों में इन भारतीयों का डिपोर्ट होना तय है। कई लोग इस डर से स्वयं अमेरिका छोड़कर भारत लौट रहे हैं।
‘सिख सेंटर ऑफ सिएटल’ के पूर्व चेयरमैन एवं मौजूदा आउटरीच कंसलटेंट हरजिंदर सिंह संधा ने बताया था कि टैकोमा जेल में बिना दस्तावेज के कई भारतीय बंद हैं, जो आईटी कंपनियों में काम करने या बिजनेस करने अमेरिका पहुंचे हैं पर उनका ओवर स्टे समाप्त हो चुका है।
- Log in to post comments