Skip to main content

महाकुंभ के अंतिम मुख्य स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। मंगलवार शाम से जोनल स्कीम लागू होगी जिसमें लखनऊ प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले श्रद्धालु फाफामऊ घाट पर स्नान करेंगे जबकि रीवां बांदा चित्रकूट और मीरजापुर की ओर से आने वाले श्रद्धालु अरैल घाट पर स्नान करेंगे। पूरे मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

महाकुंभ नगर। मुख्य स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर अगर आप लखनऊ, प्रतापगढ़ की तरफ से आते हैं तो फाफामऊ घाट पर स्नान करेंगे। रीवां, बांदा, चित्रकूट और मीरजापुर की ओर से आते हैं तो अरैल घाट पर और कौशांबी तरफ से आकर संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। 

महाकुंभ के अंतिम मुख्य स्नान पर्व पर जोनल स्कीम लागू रहेगी, जिसे मंगलवार शाम से प्रभावी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन का कड़ाई से पालन किया जाएगा और पासशुदा वाहन भी निकटतम पार्किंग में खड़े होंगे। 

सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी राजमार्ग और प्रमुख मार्ग पर पुलिस की बाइक सचल दस्ते की 40 टीमों को तैनात किया गया है। वाहनों के तेजी से आगमन और निकासी पर भी जोर देते हुए सुगम व सुरक्षित यातायात की योजना बनाई गई है

एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

महाकुंभ के अंतिम मुख्य स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर भी एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है। इस आधार पर पुलिस अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में, प्रयागराज जनपद में और दूसरे जिलों से आने वाले स्नानार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्कीम बनाई गई है।

मंगलवार शाम से जोनल स्कीम के प्रभावी होते ही जो श्रद्धालु जिस मार्ग से आएंगे, उसी के तरफ के घाट पर सुरक्षित ढंग से स्नान करेंगे। भीड़ के अनुसार पांटून पुलों को खोलने और बंद रखने का निर्णय लिया जाएगा, जिससे यातायात प्रभावित न हो और स्नानार्थियों को परेशानी भी न हो।

संगम से लेकर दूसरे घाटों, मेले के प्रवेश मार्गों, एकल मार्गों पर भी सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कहीं पर जाम न लगे और कोई असुविधा न हो। 

इसके दृष्टिगत महाकुंभ, कमिश्नरेट प्रयागराज, रेंज, जोन के साथ ही आसपास के जिलों से बेहतर समन्वय बनाकर योजना को धरातल पर उतारने की कवायद की जा रही है।

यह भी उठाए जा रहे कदम

  • राजमार्ग पर अवैध पार्किंग पर वाहन नहीं खड़े होने दिया जाएगा।
  • श्रद्धालु के वाहन खराब होने पर तत्काल रास्ते से हटाए जाएंगे।
  • आईट्रिपल सी से लगातार यातायात की मॉनिटरिंग की जाएगी।
  • पुलिस के 40 बाइक सचल दस्ते पूरे समय रास्ते में सक्रिय रहेंगे।
  • स्नानार्थियों की गाड़ियों को निर्धारित पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
  • संगम के अलावा शिवालय जाने वाले मार्ग पर भी पुलिस तैनात।

शिवालयों के गर्भगृह जल्दी खाली कराने पर जोर

महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए भी जाते हैं। सभी प्रमुख शिवालयों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। शिवालयों के गर्भगृह को जल्दी-जल्दी खाली कराने पर भी जोर दिया गया है, ताकि भीड़ का प्रबंधन किया जा सके। 

माना गया गया है कि गर्भगृह में अधिक देर तक श्रद्धालुओं के रुकने पर भीड़ बढ़ती जाएगी, जिससे लोगों को असुविधा व कठिनाई का भी सामना करना पड़ सकता है।

एडीजी, आईजी स्तर के अधिकारियों की तैनाती

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रयागराज को जोड़ने वाले सात प्रमुख मार्गों पर एडीजी व आईजी स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है। एडीजी सुजीत पांडेय को प्रयागराज-मीरजापुर राजमार्ग, आईजी चंद्रप्रकाश को प्रयागराज-वाराणसी मार्ग, प्रीतिंदर सिंह को प्रयागराज-रीवा मार्ग, मंजिल सैनी को लखनऊ व प्रतापगढ़-अयोध्या मार्ग, राजेश मोदक को शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।

20 नए आईपीएस की ड्यूटी भी लगाई

प्रयागराज जिले में पिछले दिनों जिन-जिन स्थानों पर यातायात का अत्यधिक दबाव था और जाम की स्थिति निर्मित हुई थी, उन्हें चिन्हित करते हुए नए आईपीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

खासकर धूमनगंज, तेलियरगंज, बैरहना, नैनी, झूंसी, फाफामऊ, सहसों, अंदावा समेत कई अन्य स्थानों पर अधिकारियों को तैनात किया गया है। सभी अधिकारी महाशिवरात्रि पर यातायात व्यवस्था संभालेंगे।

पिछले दिनों जिन स्थानों पर यातायात का अधिक दबाव था, उन्हें चिन्हित करते हुए 20 नए आईपीएस की तैनाती की गई है। राजमार्गों पर भी आईजी रैंक के अधिकारी तैनात हैं। महाशिवरात्रि को लेकर सुगम और सुरक्षित यातायात की योजना बनाकर लागू की जा रही है।

-तरुण गाबा, पुलिस कमिश्नर, प्रयागराज

मंगलवार शाम से जोनल स्कीम लागू कर दी जाएगी। पूरे मेला क्षेत्र में नो व्हीकल जोन का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। शिवालयों में भी अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न होने पाए।

News Category