Skip to main content

ग्वालियर से प्रयागराज की ओर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन उत्तरप्रदेश के मगरपुर ट्रेक के समीप पहुंची थी जहां पर पहले से रेलवे ट्रेक पर फंसी हुई एक जीप से टकरा गई। यहां पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए लेकिन जीप इंजन की चपेट में आई। इससे जीप के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई चोटें नहीं आईं हैं।

टीकमगढ़। यूपी के झांसी जिले में आने वाले मगरपुर गांव के पास ट्रेन रेलवे ट्रेक पर फंसी जीप (बोलेरो) से टकरा गई। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। करीब 35 मिनट ट्रेन यहां पर रुकी रही और लेट हुई। बताया गया कि ग्वालियर से प्रयागराज की ओर जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन उत्तरप्रदेश के मगरपुर ट्रेक के समीप पहुंची थी, जहां पर पहले से रेलवे ट्रेक पर फंसी हुई एक जीप से टकरा गई।

यहां पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन जीप इंजन की चपेट में आई। इससे जीप के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई चोटें नहीं आईं हैं।

ट्रेन को आता देख भागा ड्राइवर

दरअसल, बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे मगरपुर रेलवे स्टेशन के ट्रेक से एक जीप वाहन निकलने के दौरान फंस गई। जीप के फंसे होने के बाद उसे निकालने के लिए वाहन को निकालने के लिए काफी प्रयास करते रहे। लेकिन वह वाहन रेलवे ट्रेक में फंसा और नहीं निकला। तभी ग्वालियर की तरफ से प्रयागराज के लिए जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन आई, तो ट्रेन को आता हुआ देखकर वाहन चालक और सवार वहां से भाग खड़े हुए।

लोको पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक

इसी बीच ट्रेन के लोको पायलट को वाहन फंसा हुआ दिखने पर उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन वाहन फिर भी टकरा गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर आरपीएफ-जीआरपी के अधिकारी पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद वाहन को निकाला गया। इस दौरान करीब 35 मिनट ट्रेन लेट हुई।

साथ ही अब पुलिस वाहन चालक और मालिक की तलाश में जुट गई है। रेलवे के पीआरओ मनोज कुमार सिंह के अनुसार शादी समारोह से लौटने के संबंध में कुछ सामग्री वाहन में मिली है। इससे स्पष्ट होता है कि शादी समारोह से वाहन लौटा है। लेकिन वाहन किसका है, यह पता लगाया जा रहा है।

News Category