
फतेहगंज पश्चिमी संवाददाता मुदित प्रताप सिंह
फतेहगंज पश्चिमी _ एक बच्चे को बचाने के चक्कर में नगर पंचायत कर्मचारी की बाइक फिसलकर नाले में गिरी कर्मचारी के गंभीर गुम चोट के साथ हाथ में हुआ फैक्चर जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत में कार्यरत टैक्स कलेक्टर फईम अली निवासी भोले नगर वार्ड नंबर 15 पुत्री सिमरन को दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसे मोटर साइकिल से रेड रोज पब्लिक स्कूल लेने जा रहे थे। तभी अचानक रोड पर एक बच्चा आ गया उसे बचाने के चक्कर में टैक्स कलेक्टर फईम अली की मोटरसाइकिल नाले में फिसल गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही यह सूचना नगर पंचायत पहुंची तो चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी नगर पंचायत स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। और उन्हें उठाकर अपनी गाड़ी में बैठ कर टैक्स कलेक्टर फईम अली को बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया वहां डॉक्टरों ने जांच एवं एक्सरे करने के बाद उनके शरीर पर गम छोटे और हाथ में फैक्चर बताया। कर्मचारी फईम अली के घायल होने की सूचना मिलने पर नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम एवं उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू, वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, चेयरमैन प्रतिनिधि चौधरी, सभासद प्रदीप गुप्ता, सभासद शराफत हुसैन, कॉन्टैक्टर जगत सिंह उर्फ सनी, कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश सिंह, दिनेश सिंह, सभासद पति मौलाना मोहम्मद अहसन अंसारी, सभासद प्रेम कुमार कोरी, डॉक्टर मोइन उद्दीन, कृपाल सिंह, जाकिर हुसैन, अबोध सिंह, सतीश माहेश्वरी, समीर अंसारी, वसीम अहमद, जयप्रकाश, गंगाराम, जुबैर आदि लोग अस्पताल देखने पहुंचे। और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ की।
- Log in to post comments