Skip to main content

फतेहगंज पश्चिमी संवाददाता मुदित प्रताप सिंह

फतेहगंज पश्चिमी। नैशनल हाइवे किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर शव के शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नही हो सकी ।पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।थाना क्षेत्र के गांव माधोपुर के नैशनल हाइवे किनारे ग्रामीणो को एक पुरूष का शव दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर वहां से गुजर रहे राहगीरों और गांव के लोगों से शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकीन शिनाख्त नही हो सकी। व्यक्ति उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है।
सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य को एकत्रित किया। शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस परिजन की तलाश में जुटी है और आसपास के इलाके और थाने में फोटो भेजकर पहचान करने की कोशिश में लगी हुई। शव कई दिन पुराना है जिस बजह से वह सड़ने लगा है।मृतक का नीले कलर का पजामा सफ़ेद चैक की कमीच पहने हुये है।

News Category