Skip to main content

मोदीनगर में मोहित त्यागी नामक एक व्यक्ति ने पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने सुसाइड नोट में पत्नी और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने पत्नी व ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र की कृष्णानगर कालोनी में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले में पत्नी व ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज किया गया है।

व्यक्ति काफी समय से तनाव में चल रहा था। पत्नी व ससुरालियों की प्रताड़ना से बुरी तरह परेशान था। अब जब उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ तो जीवनलीला समाप्त कर ली।

आत्महत्या से पहले व्यक्ति ने परिचितों को वाटसअप पर सुसाइड नोट भेजा। जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी व ससुरालियों को बताया।

निजी कंपनी में काम करते थे मोहित

मोदीनगर की कृष्णापुरी के जयप्रकाश त्यागी के बेटे मोहित त्यागी एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। उनकी शादी संभल जिले की प्रियंका त्यागी से 2020 में हुई थी।

यह उनकी दूसरी शादी थी। उन्हें बेटा समर्थ हुआ। आरोप है कि पत्नी उन्हें प्रताड़ित करने लगी। किसी ना किसी बात को लेकर मोहित से गाली गलौज करने लगी। अभद्रता करने का भी आरोप है

स्वजन के साथ भी उनका व्यवहार सही नहीं था। विरोध पर पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती। घर बना रहे इसीलिए मोहित सब सहन करते रहे। लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई।

छह महीने पहले मायके चली गई थी पत्नी

छह महीने पहले वह घर से जेवर व नकदी लेकर मायके संभल चली गई। इसको लेकर मोहित की तरफ से मोदीनगर थाने में शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। तभी से मोहित परेशान चल रहे थे।

बताया गया कि कई बार प्रियंका से घर वापस आने के लिए कहा। अब कुछ दिन पहले मोहित के स्वजन पर संभल पुलिस से कॉल आई और थाने बुलाया। शिकायत प्रियंका की तरफ से दी गई।

आरोप लगाया गया कि दहेज की मांग को लेकर ससुरालियों ने घर से निकाल दिया है। इस बारे में जब मोहित को पता चला तो वे बुरी तरह परेशान हो गए।

वॉट्सऐप पर किया मैसेज और कर लिया सुसाइड

उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी प्रियंका व ससुरालियों को बताते हुए वॉट्सऐप पर परिचितों को मैसेज किए। इसके बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वजन ने उन्हें मोदीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।

उपचा के दौरान उनकी मौत हो गई। शुक्रवार को मोहित के स्वजन की तरफ से पत्नी व ससुरालियों के खिलाफ मोदीनगर थाने में शिकायत दी गई।

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पत्नी प्रियंका, साला, सलज व दो मामा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। छानबीन की जा रही है। जिसकी भूमिका सामने आएगी, उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

पत्र में दर्द बयां करना आसान नहीं....

मेरे दर्द को पत्र में बयां करना तो आसान नहीं है, फिर भी जितना कुछ मैं इस पत्र के माध्यम से सभी को बता सकता हूं...उतना बताने की कोशिश करूंगा। प्रियंका का व्यवहार मेरे प्रति सही नहीं था।

उसकी व ससुरालियों की नजर मेरे रुपयों पर थी। मेरे परिवार को परेशान करना, उनके साथ गाली-गलौज करना। यह सब साजिश थी।

प्रियंका के व्यवहार से मुझे लगता है कि यह रिश्ता शादी का नहीं बस मेरे रुपये ऐठने के लिए हुआ। थाने में झूठा शिकायती पत्र देकर मुझे व मेरे परिवार के लोगों को फंसाना भी प्लानिंग के तहत हुआ।

ये बातें मोहित ने सुसाइड नोट में लिखी। पत्र में साफ नजर आ रहा है कि वह कितने तनाव में थे। पत्नी द्वारा झूठे केस में फंसाने की धमकी से वे बुरी तरह दहशत में थे। जिससे परेशान आकर उन्होंने मौत का रास्ता चुन लिया।