Skip to main content

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। 33.99 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। एयरपोर्ट को अगले 30-40 वर्षों के यात्री फुटफॉल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसके बनने से ना केवल कोसी और सीमांचल क्षेत्र बल्कि पश्चिम बंगाल झारखंड और नेपाल के लोगों को भी सीधी हवाई सुविधा मिलेगी।

पटना। विकसित बिहार के विजन के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रगति यात्रा हर जिले में पहुंच रही है। यात्रा के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री ने पूर्णिया (Purnia) का दौरा किया था और यहां 581 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की घोषणा की थी।

साथ ही पूर्णिया एयरपोर्ट (Purnia Airport) के विकास कार्य की भी समीक्षा की थी। उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के इस दौरे के बाद अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद नए एयरपोर्ट का रास्ता साफ हो गया है।

33.99 करोड़ रुपये होगा टर्मिनल का निर्माण

एएआई द्वारा जारी टेंडर के अनुसार, कुल 33.99 करोड़ से इस टर्मिनल भवन (Purnia Airport Terminal Building) का निर्माण होगा। यह राशि अनुमानित लागत 44.15 करोड़ से करीब 23 प्रतिशत कम है

टेंडर प्रक्रिया के तहत पहली बोली 12 सितंबर और दूसरी बोली 27 सितंबर को खोली गई थी। अब फाइनल एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जिसके बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

पूर्णिया एयरपोर्ट से जुड़ी खास बातें भी जानिए

  • एएआई के आर्किटेक्ट ने पहले ही पूर्णिया एयरपोर्ट का डिजाइन तैयार कर लिया है।
  • यह एयरपोर्ट स्टेट ऑफ द आर्ट सुविधाओं से लैस होगा।
  • एयरपोर्ट अगले 30-40 वर्षों के यात्री फुटफॉल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
  • इस एयरपोर्ट पर कुल पांच एयरोब्रिज बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

इन राज्यों को मिलेगा लाभ

पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए यह टर्मिनल निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ना केवल कोसी और सीमांचल क्षेत्र बल्कि पश्चिम बंगाल, झारखंड और नेपाल के लोगों को सीधी हवाई सुविधा मिलने का रास्ता साफ होगा।

अंतरिम टर्मिनल के पूरा होते ही हवाई यात्रा शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी। जिससे स्थानीय यात्रियों को सुविधा तो मिलेगी ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।