Skip to main content

अगस्त 2021 को सर्वाधिक उच्च जल स्तर 43.52 सेंटीमीटर रिकॉर्ड किया गया था। लेकिन गुरुवार की सुबह यहां उच्च जल स्तर 43.99 मीटर तक पहुंच गया। इसके अलावा मनेर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 107 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है।

पटना। पटना में गंगा का जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। हाथीदह घाट पर उच्च जल स्तर का पुराना रिकर्ड टूट गया। 16 अगस्त 2021 को सर्वाधिक उच्च जल स्तर 43.52 सेंटीमीटर रिकॉर्ड किया गया था। गुरुवार की सुबह यहां उच्च जल स्तर का पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए 43.99 मी पहुंच गया।

मनेर में खतरे के इंसान से गंगा का जलस्तर 107 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। दीघा घाट पर गंगा खतरे के निशान से 86 सेंटीमीटर और गांधी घाट पर 147 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।

हाथीदह के निचले इलाके में घुसा बाढ़ का पानी

हाजीपुर से गाजीपुर एनएच 19 चांद दियारा पुलिस चौकी के पास 100 मीटर तक सड़क टूट गई।रिविलगंज प्रखंड के दो पंचायत सिताबदियारा एवं दक्षिणवारी चक्की पंचायत का संपर्क टूटा।

छपरा शहर के सोनार पट्टी मोहल्ले में बाढ़ का पानी सोना चांदी के दुकानों में भी घुसा

सारण के सिताब दियारा में बना जेपी ट्रस्ट में घुसा बाढ़ का प

सारण के दरियापुर प्रखंड सांझा मही नदी का टूटाबांध

News Category