Skip to main content

संभल समाचार
सीता रोड स्थित रघुनाथ संस्कृत महाविद्यालय में शक्ति केंद्र के संयोजक रतन वार्ष्णेय के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर मंडल प्रभारी साध्वी गीता प्रधान,निवर्तमान अध्यक्ष गिरीश रतन,मुख्य वक्ता डॉ टीएस पाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवम डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके किया।
मुख्य वक्ता डॉ टीएस पाल ने 6 अप्रैल 1980 को स्थापित भाजपा पार्टी के विषय विचार रखे।उन्होंने कहा भाजपा विश्व की सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं वाली पार्टी है जिसमे आम कार्यकर्ता भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है।इस दौरान नगर मीडिया प्रभारी अभिनव शर्मा,रतन वार्ष्णेय,बूथ प्रवासी मोरमुकुट वार्ष्णेय,सभासद तरुण नीरज,दिग्विजय गोल्डी,जयशंकर दुबे,आकाश कुमार शर्मा,बूथ अध्यक्ष मोहित कुमार,हेमंत वार्ष्णेय, मुनीश बाबू,अंकुश जोशी,श्यामशुन्दर दूबे,कृष्णा मोहन आदि उपस्थित रहे।

News Category