Skip to main content
शाहजहांपुर: 15 दिन से लापता बच्चे का खेत में मिला कंकाल, अंडरवियर और पायजामे से पहचान

शाहजहांपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के परौर के मजरा नारायण नगला निवासी अजय कुमार राठौर के आठ वर्षीय लापता बेटे रितिक कुमार का कंकाल शनिवार की रात गेहूं के खेत से बरामद कर लिया गया। परिजन ने पायजामे व अंडरवियर से पहचान की है। 

खेतीबाड़ी करने वाले अजय कुमार का पुत्र ऋतिक 23 मार्च की सुबह बकरियां चराने गया था। इसके बाद घर नहीं लौटा। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी। 
26 मार्च की दोपहर में अजय के मकान से 20 मीटर दूर पर गोलगंज मेन तिराहे के पास ऋतिक की शर्ट पड़ी मिली। इसके बाद चार थानों की पुलिस के अलावा एसओजी, सर्विलांस सेल, डॉग स्क्वॉयड ने दो किलोमीटर के दायरे में कांबिंग की थी। तब भी पुलिस के हाथ खाली रहे। 

शनिवार की रात परौर के सूरज के खेत में लोग गेहूं की फसल काट रहे थे। तब उन्हें बालक का कंकाल पड़ा मिला है। सूचना पर पुलिस ने जांच की। परिजन ने पायजामे और अंडरवियर के जरिये शव की पहचान की है। 

परिवार वाले किसी से रंजिश होने से इन्कार कर रहे हैं। पुलिस के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य को जुटाए हैं। सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने बताया कि शव की परिजन ने पहचान कर ली है। तहरीर आने पर गुमशुदगी को तरमीम कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

News Category