
बरेली अवधेश शर्मा
जोगी नवादा फायरिंग कांड के दो आरोपी फरार हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। इनकी संपर्ति कुर्क की जाएगी। बारादरी पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने आदेश दिया है।
बरेली के जोगी नवादा फायरिंग कांड के आरोपी 25-25 हजार के इनामी पिंटू राठौर और अभिषेक की संपत्ति कुर्क की जाएगी। बारादरी पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने इसका आदेश जारी कर दिया है। पुलिस आरोपियों के घरों पर पहले नोटिस चस्पा करेगी, फिर कोर्ट की अनुमति से संपत्ति सीज करेगी। दोनों आरोपी उत्तराखंड की एक मंत्री के रिश्तेदार हैं।
पिछले साल बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में महिला वकील रीना सिंह के पति और परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया था। रीना के पति का अब भी इलाज चल रहा है। इस मामले में 11 लोग नामजद कराए गए थे जो स्थानीय भाजपा नेता के भतीजे और उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री के रिश्तेदार थे। इनमें से कुछ को पुलिस ने थोड़े दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया तो कुछ कोर्ट में हाजिर हो गए। लंबे समय तक चार आरोपियों का सुराग नहीं मिला। इनकी तलाश में पुलिस ने उत्तराखंड तक दबिश दी।
एसएसपी ने घोषित किया है इनाम
एसएसपी अनुराग आर्य ने चारों आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। हाल ही में दो इनामी आरोपियों विशाल राठौर और आकाश राठौर ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बावजूद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न हो पाने की वजह से पेंच फंसा हुआ है। बारादरी थाना पुलिस ने अभिषेक और टिंकू राठौर की तलाश में असफल रहने पर उनकी संपत्ति कुर्की के लिए कोर्ट में आवेदन किया। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।
इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय ने बताया कि कुर्की की सूचना का नोटिस आरोपियों के परिजनों को रिसीव कराया जाएगा, अन्यथा उनके घर पर लगाया जाएगा। इसके बाद भी वह गिरफ्तार या हाजिर न हुए तो पुलिस कोर्ट से आदेश लेकर संपत्ति कुर्क कर देगी।
- Log in to post comments