
राजस्थान समाचार
राजस्थान: प्रदेशभर में तेरह लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स वाले इस एग्जाम में एक दिन पहले तक एडमिट कार्ड की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। शिक्षा विभाग ने तकनीकी खामी पूरी तरह दूर नहीं होने की स्थिति में कुछ वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है। अब सेंटर इंचार्ज और स्कूल प्रिंसिपल को कुछ अधिकार देते हुए स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड बनाने की छूट दी गई है।
राजस्थान में पांचवीं के एग्जाम कल से शुरू हो रहे हैं। ये परीक्षा सुबह 8 बजे से साढ़े 10 बजे तक होगी। प्रदेशभर के तेरह लाख 58 हजार स्टूडेंट्स एग्जाम दे रहे हैं। इस एग्जाम के लिए 19 हजार 578 सेंटर्स बनाए गए हैं। स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से करीब तीन से चार किलोमीटर दूर स्थित सरकारी स्कूल में एग्जाम देने जाना पड़ेगा।
बता दें कि शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय की ओर से ये परीक्षा राज्यभर में डाइट्स के माध्यम से आयोजित करवाई जा रही है। एग्जाम के लिए सरकारी स्कूल ही सेंटर बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूल पर भरोसा नहीं किया। कुछ सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को अपने ही विद्यालय परिसर में एग्जाम का अवसर मिला है लेकिन अधिकांश सरकारी स्कूल स्टूडेंट्स को भी दूसरे स्कूल में ही जाना पड़ा है। एग्जाम 17 अप्रैल तक निरंतर चलेंगे। 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांग स्टूडेंट्स को 1 घंटे का ज़्यादा समय मिलेगा।
- Log in to post comments