
बिहार दरभंगा समाचार
Bihar : अचानक हंगामा होने लगा। लोग एनएच पर पहुँच कर सड़क को जाम कर दिया। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने जबरदस्ती डीजे बंद करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
दरभंगा में रामनवमी जुलूस के दौरान तनाव की स्थिति हो गई। मामला से भड़के लोगों ने एनएच जाम कर दिया। इस दौरान भड़के लोगों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
मामला सिमरी थाना क्षेत्र के कन्सी चौक के पास की है।
घटना के संबंध में रामभक्तों ने बताया कि रामनवमी जुलूस शांति से जा रहा था। इसी दौरान कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और डीजे बजाने से मना कर दिया। जब लोगों ने इस बात का विरोध किया तब पुलिसकर्मी डीजे बंद करने के लिए जबरदस्ती करने लगे। इसी दौरान दोनों तरफ से नोंक-झोंक होने लगी और गुस्साए रामभक्तों ने तोड़फोड़ करते हुए पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। रामभक्तों का आरोप है कि पुलिस ने बल का प्रयोग किया, जिसके बाद लोग दरभंगा मुजफ्फरपुर NH 27 पर पहुंच गये और सड़क जाम कर दिया।
घटना के संबंध में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने पुष्टि करते हुए कहा कि करीब एक घण्टे तक सड़क जाम किया गया था। हालांकि पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने की बात से इनकार किया है।पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर मामले को शांत करा लिया है। वहीं पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त करने से इंकार किया है
- Log in to post comments