
Meerut House Collapse उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जाकिर कॉलोनी में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। बरसात के चलते 35 साल पुराना तीन मंजिला मकान धराशायी हो गया। मलबे में एक ही परिवार के 9 लोगों के दबे होने की सूचना है। लोहिया नगर क्षेत्र में जाकिर कॉलोनी की गली नंबर सात में यह तीन मंजिला मकान बुजुर्ग महिला नफो का है।
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बड़ा हादसा हुआ। शहर के जाकिर कॉलोनी में बरसात के चलते तीन मंजिला मकान गिर गया है। इसमें एक ही परिवार के 9 लोगों के दबे होने की सूचना है।
रेस्क्यू अभियान जारी
बचाव अभियान जारी है। पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं। मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी के मुताबिक सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है।
मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी के मुताबिक अब तक कुल 6 लोगों को बचाकर अस्पताल भेजा गया है। 2-3 और लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है
मकान ढहने से दबे लोगों के रेस्क्यू अभियान में अब एनडीआरएफ की टीम भी शामिल हो गई है। लोगों को निकालने की कवायद जारी है।
35 साल पुराना है मकान
लोहिया नगर क्षेत्र में जाकिर कॉलोनी की गली नंबर सात में यह तीन मंजिला मकान बुजुर्ग महिला नफो का है। करीब 35 साल पुराने इस मकान में नफो के दो बेटे साजिद और गोविंदा अपने पत्नी, बच्चों के साथ रहते हैं। पूरा ही परिवार मलबे में दबा है।
परिवार डेयरी का कारोबार करता है। नीचे की मंजिल में भैंसे बंधी रहती है। जहां डेयरी है। अचानक मकान गिरने से भैंसे भी मलबे में दबी हुई हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सूचना पर मौके पर फायर सर्विस की टीम मौके पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। कमिश्नर सेल्वा कुमार जे, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा मौके पर पहुंच गए है।
- Log in to post comments