
बरेली अवधेश शर्मा
बरेली के डीडीपुरम, पीलीभीत बाईपास, प्रेमनगर समेत कई इलाकों में खुलेआम दुकानों पर बोर्ड और नोटिस लगाकर डिस्काउंट पर शराब बेची जा रही है। इससे खरीदारों की खूब भीड़ उमड़ रही है।
आगामी 31 मार्च को आबकारी सत्र खत्म हो रहा है। एक अप्रैल से नये संचालक दुकान संभाल लेंगे। ऐसे में दुकानों पर जमा पुराने स्टॉक को खपाने के लिए शराब की दुकानों पर डिस्काउंट शुरू हो गया है। बरेली में जहां 20 फीसदी डिस्काउंट सामान्य रूप से दिया जा रहा है। वहीं, लोकल ब्रांड की व्हिस्की एक पर एक फ्री भी बेची जा रही है।
शहर के श्यामतगंज, डीडीपुरम, पीलीभीत बाईपास, प्रेमनगर, राजेंद्र नगर में खुलेआम दुकानों पर बोर्ड और नोटिस लगाकर डिस्काउंट पर शराब बेची जा रही है। ऐसे में शराब के शौकीनों की भी भीड़ लग गई है। लोग एक साथ कई महीने का स्टॉक तक कर ले रहे हैं। पूरी बॉक्स तक एक साथ लोग ले जाते हुए देखे गए।
केवल विदेशी शराब ही नहीं, देसी पर भी डिस्काउंट चालू है। 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक के डिस्काउंट टेट्रा पैक से लेकर बड़े साइज की पैक पर दिए जा रहे हैं। बीयर में भी इसी तरह 20 फीसदी तक की छूट चालू है।
- Log in to post comments