Skip to main content

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत हैदराबाद की बल्लेबाजी लाइन-अप से बिना डरे टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद पंत ने कहा कि वह लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं। ऋषभ पंत ने आगे कहा कि वो जो भी स्कोर करेंगे टीम उसका पीछा करेगी इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की स्कोर कितना बड़ा है। एलएसजी में एक बदलवा किया गया है।

आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने हैं। ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। एलएसजी की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। शाहबाज की जगह आवेश खान को टीम में जगह मिली है। वहीं, टॉस जीतने के बाद पंत ने कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है कि टीम लक्ष्य का पीछा करेगी।

गौरतलब हो कि सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाला मुकाबला ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हो सकता है, क्‍योंकि दोनों ही टीमों के पास विस्‍फोटक बल्‍लेबाजों की फौज है, जो हैदराबाद की पाटा विकेट पर रनों की बारिश कर सकती है। पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। पंत ने हैदराबाद की बल्लेबाजी लाइन-अप से बिना डरे लक्ष्य का पीछा करने का फैसला किया।

LSG ने किया एक बदलाव

पंत ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। मुझे लगता है कि हमें उन्हें जल्दी आउट करना होगा और लक्ष्य का पीछा करना होगा। यह टीम संयोजन पर निर्भर करता है, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। हमारे पास लक्ष्य का पीछा करने के लिए बल्लेबाजी है। वे जो भी स्कोर करेंगे, हम उसका पीछा करेंगे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि स्कोर कितना बड़ा है। एकमात्र बदलाव यह है कि आवेश वापस आ गया है, शाहबाज को जगह नहीं मिली है

लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग इलेवन:-

एडन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई

सनराइजर्ज हैदराबाद प्लेइंग इलेवनः-

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल

News Category