
Kunal Kamra महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने गुरुवार को कहा कि अब उनके (कुणाल कामरा) लिए शिवसेना का प्रसाद लेने का समय आ गया है। शंभूराज देसाई ने कहा कि कुणाल कामरा ने सारी हदें पार कर दी हैं पानी सिर से ऊपर चला गया है और अब उसे प्रसाद देने का समय आ गया है। वह जहां भी छिपा होगा हम उसे बाहर निकालेंगे।
मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी कर विवादों में घिरे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी टिप्पणी करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है।
कामरा ने जानकर किया एकनाथ शिंदे का अपमान: शंभूराज देसाई
महाराष्ट्र के मंत्री शंभूराज देसाई ने गुरुवार को कहा कि अब उनके (कुणाल कामरा) लिए 'शिवसेना का प्रसाद' लेने का समय आ गया है। देसाई ने आरोप लगाया कि कॉमेडियन ने 'जानबूझकर' शिंदे, सीतारमण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसी प्रमुख हस्तियों का अपमान किया।
समाचार एजेंसी एएनआई ने शंभूराज देसाई के हवाले से कहा, "कुणाल कामरा ने सारी हदें पार कर दी हैं; पानी सिर से ऊपर चला गया है और अब उसे 'प्रसाद' देने का समय आ गया है। वह जहां भी छिपा होगा, हम उसे बाहर निकालेंगे। कामरा को अपने किए का परिणाम भुगतना होगा।"
एकनाथ शिंदे को बताया था 'गद्दार'
कुछ दिनों पहले कुणाल कामरा ने मुंबई के खार स्थित यूनीकांटीनेटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को गद्दार कहते हुए उन पर हिंदी फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने की पैरोडी बनाकर गाई थी। इस कविता के वायरल होने के बाद शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने उक्त स्टूडियो में जाकर जमकर तोड़फोड़ की।
निर्मला सीतारमण पर क्या बोले कुणाल कामरा?
इसके बाद कुणाल कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा। करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में कामरा ने व्यंग करते हुए कहा,"आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई। इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई। मेट्रो है इनके मन में खोद कर लें अंगड़ाई। ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिजेस गिराने ये है आई। कहते हैं इसको तानाशाही।"
कामरा ने आगे गाते हुए कहा, "देश में इतनी महंगाई सरकार के साथ है आई। लोगों की लूटने कमाई साड़ी वाली दीदी आई। सैलरी चुराने ये है आई। मिडिल क्लास दबाने ये है आई। पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई। कहते हैं इसको निर्मला ताई।"
- Log in to post comments