Skip to main content

संवाददाता काशीपुर

काशीपुर:डेरा कार सेवा प्रमुख तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपी को आज पुलिस और एसओजी की एक जॉइन टीम ने आज आरोपी सरबजीत सिंह को काशीपुर में एक एनकाउंटर के दौरान गोली मार दी है। बताते चले कि इससे पहले उत्तराखंड एसटीएफ और पुलिस की एक जॉइंट टीम ने रुड़की में बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को मुठभेड़ में मार गिराया था।
दोनों पैरों में गोली लगने से सरबजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है। काशीपुर में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन सिपाही भी घायल हो गए हैं। इस हत्याकांड के दूसरे आरोपी सरबजीत सिंह को आज पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया था पर काशीपुर में एक सड़क दुर्घटना के दौरान पुलिस की गाड़ी पलट गई और इसके बाद मौका पाकर सरबजीत सिंह ने पुलिस पर हमले का प्रयास किया।
पुलिस ने सरबजीत सिंह को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया और जवाबी कार्यवाही में सरबजीत सिंह भी पुलिस की गोली का शिकार हो गया। सरबजीत सिंह के दोनों पैरों में गोली लगी है और फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उधर पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीन सिपाही भी घायल हो गए है।
गौरतलब है कि आज पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए तरसेम सिंह हत्याकांड के दूसरे आरोपी सरबजीत सिंह पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई थानों में 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, इस पूरे ऑपरेशन को एसओजी और पुलिस ने बहुत ही बखूबी से अंजाम दिय है, उधर घटनास्थल पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी पहुंच गए जिसके बाद एसएसपी ने घायल आरोपी को अस्पताल जाकर देखा साथ ही पूछताछ की हैं।