Skip to main content

सलमान खान की फिल्मों का भले ही कैसा भी रिव्यू हो उनकी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर कैसा भी प्रदर्शन करें लेकिन इसका फर्क न तो उनके स्टारडम पर पड़ता है और न ही उनकी फिल्मों की फीस पर। हाल ही में रिलीज फिल्म सिकंदर के लिए भी सलमान खान ने अच्छी खासी रकम मेकर्स से वसूल की है। हालांकि रश्मिका मंदाना को उनकी आधी भी नहीं मिली है।

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ दर्शकों को पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की जोड़ी देखने को मिली। ए आर मुरुगादास ने अपनी इस फिल्म में एक्शन से लेकर मैसेज तक देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन फिल्म की कहानी काफी कमजोर निकली, जिसकी वजह से मूवी को समीक्षकों और दर्शकों दोनों की ही आलोचना झेलनी पड़ी। 

हालांकि, सिकंदर मिले-जुले रिव्यू के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने में कामयाब हुई। 30 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक इंडिया में 63 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर लिया है। भाईजान बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं, जो अपनी फीस के लिए किसी भी तरह से समझौता नहीं करते और ये सिकंदर में भी देखने को मिला। सलमान ने ए आर मुरुगदास के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म के लिए भी अच्छी खासी रकम वसूली है, जबकि उनकी को-स्टार रश्मिका मंदाना को उनके मुकाबले आधी की आधी फीस भी नहीं मिली है। बजट से कितनी कम है सलमान खान की फीस, चलिए जानते हैं: 

सलमान खान ने 'सिकंदर' के लिए चार्ज की कितनी फीस?

सलमान खान अपनी पर फिल्म के लिए 50 से 100 करोड़ के आसपास फीस चार्ज करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दबंग खान ने अपनी 2023 में ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए 125 करोड़ लिए थे, वहीं यशराज बैनर तले बनी दीवाली रिलीज 'टाइगर-3' के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। 

अब सिकंदर के लिए भी सलमान खान ने मेकर्स पर बिल्कुल भी रहम नहीं खाया है और उनकी जेब ढीली करवा कर ही माने हैं। फिल्मी बीट की एक खबर के मुताबिक, ए आर मुरुगदास की 'सिकंदर' का बजट तकरीबन 200 करोड़ के आसपास है और अकेले सलमान खान ने फिल्म के लिए 120 करोड़ की तगड़ी फीस ली है। 

छावा-पुष्पा 2 की सफलता का रश्मिका मंदाना को नहीं हुआ फायदा

बॉलीवुड में आलिया भट्ट हो या दीपिका पादुकोण या फिर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, जब किसी एक्ट्रेस की फिल्म बैक टू बैक सुपरहिट होती है, तो वह भी अपनी फीस काफी हाइक कर देती है। हालांकि, रश्मिका मंदाना के साथ ऐसा होता नजर नहीं आया। पुष्पा के पहले पार्ट के लिए 2 करोड़ रुपए चार्ज करने वालीं रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 2 में अच्छी खासी फीस चार्ज की थी।

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीवल्ली के किरदार के लिए नेशनल क्रश रश्मिका ने 10 करोड़ रुपए लिए थे, जबकि हिंदी फिल्म छावा के लिए उन्होंने अपनी फीस घटा दी थी और महज 4 करोड़ लिए थे। बैक टू बैक हिट के बाद भी रश्मिका मंदाना की फीस में कोई बड़ा फर्क देखने को नहीं मिला, क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 'सिकंदर' के लिए महज 5 करोड़ रुपए लिए हैं। सिकंदर के कलेक्शन की बात करें तो इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 105 करोड़ तक की कमाई कर ली है

News Category