Skip to main content

UP News - सहारनपुर में रेलवे के खानआलमपुरा यार्ड में मंगलवार को एक खाली मालगाड़ी का पिछला डिब्बा बेपटरी हो गया। रेलवे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की और मालगाड़ी को पटरी पर लाने के कार्य में जुट गए। लगभग एक घंटे के प्रयासों के बाद डिब्बे को पटरी पर लाया गया। इस घटना के बाद रेलवे अधिकारी जांच कर रहे हैं।

सहारनपुर। रेलवे के खानआलमपुरा यार्ड में मंगलवार की दोपहर उस समय खलबली मच गई जब खाली मालगाड़ी का पिछला डिब्बा बेपटरी हो गया। तत्काल इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दिए जाने पर रेल मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा मालगाड़ी को पटरी पर लाने के कार्य में जुट गए तथा डिब्बे को मुश्किल पटरी पर लाए।

यह है पूरा मामला

मंगलवार दोपहर तीन बजे पंजाब से आई खाली मालगाड़ी को खानआलमपुरा स्थित रेलवे यार्ड ले जाया जा रहा था। ट्रेन जैसे ही यार्ड में पहुंची और प्लेसमेंट को जाने वाली थी तभी मालगाड़ी का पिछला डिब्बा तेज आवाज के साथ पटरी से उतर गया। 

हादसा होते ही यार्ड में मौजूद रेल कर्मचारियों में खलबली मच गई तथा आनन फानन में वरिष्ठ अधिकारियों व मेंटीनेंस विभाग को सूचित करने के साथ ही डिब्बे को पटरी पर लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। 

सूचना मिलने पर रेलवे की पोकलेन व क्रेन आदि मौके पर पहुंची तथा एक घंटे के लगातार प्रयासों के बाद शाम 4:10 बजे डब्बे को पटरी पर लाया गया। साथ ही साथ ही मालगाड़ी बेपटरी होने के कारणों की जांच भी शुरू हो गई है। इस बारे में रेल अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है तथा जांच होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं

लगातार हो रहे हादसों से नहीं लिया जा रहा सबक

सहारनपुर व इसके आसपास के क्षेत्रों में रेलगाड़ियों के बेपटरी होने के हादसो के बावजूद रेलवे ट्रेनों का सुरक्षित संचालन का सबक नहीं ले रहा है। विगत चार वर्षों के दौरान करीब डेढ दर्जन ट्रेन सहारनपुर व उसके आसपास के क्षेत्र डी-रेल हो चुकी है। 

गनीमत यह है एक दो को छोड़कर अधिकांश हादसे मालगाड़ियों के साथ हुए है, जिससे रेल पटरियों व कांटों को तो नुकसान पहुंचा, लेकिन कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

हादसों की लिस्ट

  • अगस्त 2024 में दिल्ली सहारनपुर एक्सप्रेस वाशिंग लाइन ले जाते समय शारदा नगर पुल के नीचे एक कोच के तीन पहिये पटरी से उतर गए।
  • पांच वर्ष पूर्व प्लेटफार्म सात गुड्स लाइन पर गेंहू भरा रैक पटरी से उतरा
  • बाद में पटरी पर लाने पर थोड़ी दूर चलकर वही रैक फिर बेपटरी हुआ था
  • खानआलम पुरा रेलवे यार्ड में तीन वर्ष पूर्व शंटिग के दौरान मालगाड़ी के दो कोच पटरी से उतरे।
  • कचहरी पुल के पास शंटिंग के दौरान मालगाड़ी के कई कोच बेपटरी हुए
  • चार वर्ष पूर्व रेलवे स्टेशन पर सवारी गाड़ी का इंजन पटरी तोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ा
  • खानआलमपुरा यार्ड में दो बार माल गाड़ी बेपटरी हुई
  • रेलवे वाशिंग लाइन पर शंटिग के दौरान इंजन तीन बार बेपटरी हुए
  • पावर केबिन के निकट शंटिग के दौरान नौचंदी एक्सप्रेस के कोच बेपटरी हुए
  • विगत वर्ष मुरादाबाद जा रहे मालगाड़ी रैक मैदामिल फ्लाईओवर के पास बेपटरी हुआ
  • गत वर्ष स्टेशन के प्लेट फार्म 6 पर मालगाड़ी का रैक बेपटरी
  • चैन्नई एक्सप्रेस के एसी कोच में प्लेटफार्म-4 पर लगी आग
  • विगत वर्ष ही माल गाड़ी का खाली रैंक प्लेटफार्म-3 के निकट हुआ था बेपटरी
  • कलानौर के निकट हाल में ही मालगाड़ी बेपटरी होने से मार्ग अवरुद्ध
  • बलियाखेड़ी हिंडन के पास मालगाड़ी रैक बेपटरी हुआ था।

News Category