
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले के दौरान मैदानी अंपायर ने बड़ी गलती कर डाली। अंपायर के इस ब्रेनफेड मोमेंट को देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि थर्ड अंपायर ने दूसरा फैसला दिया था। मैदानी अंपायर ने फिर अपनी गलती सुधारी और सही फैसला दिया। आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को मात देकर होमग्राउंड पर पहली जीत दर्ज की।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुरुवार को आईपीएल 2025 का 42वां मैच खेला गया, जिसमें एक ऐसा पल देखने को मिला कि फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैदानी अंपायर से बड़ी गलती हुई, लेकिन यह इतने मजाकिया लहजे में हुई कि लोगों के लिए अपनी हंसी काबू कर पाना मुश्किल हो गया। दरअसल, यह घटना राजस्थान रॉयल्स की पारी के 10वें ओवर की है।
थर्ड अंपायर का फैसला नहीं माना
क्रुणाल पांड्या ने ध्रुव जुरैल के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की। मैदानी अंपायर ने अंगूली उठाने में जरा भी देरी नहीं की। बल्लेबाज ने भी झट से रिव्यु लिया। थर्ड अंपायर ने समीक्षा के बाद बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया। यहीं मैदानी अंपायर से चूक हो गई।
अंपायर ने थर्ड अंपायर का फैसला जानने के बाद भी बल्लेबाज को आउट करार दिया। फिर अंपायर ने तुरंत अपनी गलती सुधारी और बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया। इस पल को देख फैंस अपनी हंसी पर काबू नहीं कर सके।
जुरैल का संघर्ष काम नहीं आया
ध्रुव जुरैल ने आरसीबी के खिलाफ 34 गेंदों में तीन चौके और इतने ही छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। जुरैल ने राजस्थान को जीत दिलाने के लिए भरपूर प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाए। 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट पर 194 रन बना सकी।
आरसीबी का घर में खाता खुला
बहरहाल, मैच की बात करें तो आरसीबी ने मौजूदा सीजन में अपने होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहली जीत दर्ज की। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को हाई स्कोरिंग मैच में 11 रन से पटखनी दी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह 9 मैचों में छठी जीत रही और 12 अंकों के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की यह 9 मैचों में सातवीं हार रही और वो 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर खिसक गई है। गुजरात टाइटंस 12 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है।
- Log in to post comments