
Redmi Turbo 4 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है। फोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट 7550mAh बैटरी 90W फास्ट चार्जिंग और 50MP डुअल कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग है। बैक में यहां soft mist glass कवर है। फोन का Harry Potter Edition भी लॉन्च किया गया है।
Redmi Turbo 4 Pro को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया। ये स्मार्टफोन Qualcomm के ऑक्टा-कोर Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 16GB तक रैम के साथ पेयर किया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट और 20-मेगापिक्सल सेल्फी स्नैपर है। फोन में 'सॉफ्ट मिस्ट ग्लास' बैक कवर है और ये IP66, IP68 और IP69 रेटिंग्स के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस का दावा करता है। ये 7,550mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करता है।
Redmi Turbo 4 Pro की कीमत और उपलब्धता
Redmi Turbo 4 Pro की कीमत चीन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए CNY 2,199 (लगभग 25,700 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 16GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,900 रुपये) तय की गई है।
हैंडसेट 12GB+512GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB कॉन्फिगरेशन्स में भी उपलब्ध होगा, जिनकी कीमत क्रमशः CNY 2,499 (लगभग 29,300 रुपये), CNY 2,699 (लगभग 31,600 रुपये) और CNY 2,999 (लगभग 35,100 रुपये) रखी गई है। इसे ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में ऑफर किया गया है।
इसके अलावा, Redmi Turbo 4 Pro Harry Potter Edition की कीमत 16GB+512GB वर्जन के लिए CNY 2,799 (लगभग 32,800 रुपये) रखी गई है। सभी वेरिएंट्स फिलहाल Xiaomi China ई-स्टोर के जरिए देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
Redmi Turbo 4 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Turbo 4 Pro में 6.83-इंच 1.5K (1,280×2,800 पिक्सल) OLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 3,840Hz PWM डिमिंग और Dolby Vision सपोर्ट करती है। ये 4nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन Android 15-बेस्ड HyperOS 2 के साथ शिप होता है।
फोटोग्राफी के लिए, Redmi Turbo 4 Pro में 50-मेगापिक्सल 1/1.95-इंच Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर है, जिसमें OIS, EIS और f/1.5 अपर्चर है। इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है। फ्रंट में, f/2.2 अपर्चर के साथ 20-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।
हैंडसेट में 7,550mAh बैटरी है, जो 90W पर चार्ज हो सकती है, जबकि Redmi का कहना है कि ये 22.5W रिवर्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देता है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, NavIC, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।
Redmi Turbo 4 में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP66+IP68+IP69 रेटिंग्स हैं। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है और इसमें एक इन्फ्रारेड ट्रांसमीटर है जिसका इस्तेमाल होम अप्लांयसेज को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है। हैंडसेट का साइज 163.1×77.93×7.98mm है और वजन 219 ग्राम है।
- Log in to post comments