Skip to main content

जाट बनकर फिल्मी पर्दे पर आए सनी देओल ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा दिया है। 15 दिन पहले रिलीज इस फिल्म को देश के साथ-साथ विदेशों में भी प्यार मिल रहा है। दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करके अपना बजट वसूल चुकी सनी देओल की जाट के खाते में गुरुवार को भी अच्छी-खासी रकम आई।

सनी देओल की गड्डी बॉक्स ऑफिस पर काफी तेज दौड़ रही है। गदर 2 के बाद उनकी फिल्म 'जाट' भी 'सिकंदर' का काम तमाम कर काफी अच्छी कमाई कर रही है। इंडिया में एक्शन स्टार की फिल्म भले ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में असमर्थ रही है, लेकिन दुनियाभर में कमाई के मामले में तो फिल्म का सिक्का चल पड़ा है। 

सनी देओल और रणदीप हुड्डा के पुष्पा 2 के मेकर्स ने प्रोड्यूस किया, लेकिन इसके बावजूद फिल्म केवल हिंदी भाषा में रिलीज की गई। अपना पूरा बजट निकालने के बाद अब जाट किस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ तेजी से बढ़ रही है, चलिए जानते हैं। इसके साथ ही जाट ने 15 दिनों में विदेशों में कुल कितनी कमाई की है और किस देश में सबसे ज्यादा इस फिल्म को पसंद किया जा रहा है, जानेंगे फिल्म से जुड़ी हर छोटी डिटेल: 

जाट ने 15 दिनों में वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन

आज के दौर में जहां असली कहानी के पीछे मेकर्स दौड़ रहे हैं, वहीं सनी देओल ने अपना 90 का फ्लेवर 'जाट' से जाने नहीं दिया। गोपीचंद मलिनेनी की फिल्म 'जाट' का क्लाइमैक्स भले ही ठंडा हो, लेकिन फिल्म में राणातुंगा और बुलडोजर (सनी देओल) के बीच दमदार एक्शन, कहानी में सस्पेंस इंडियन ही नहीं, विदेशी ऑडियंस को भी थिएटर तक खींचकर लाने में सफल रहा है। 

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को 100 करोड़ का आंकड़ा पारकर 102 करोड़ का बिजनेस करने वाली इस फिल्म ने दो दोनों यानी कि बुधवार और गुरुवार को 5 करोड़ के आसपास कमाए हैं। जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 107 करोड़ तक पहुंच चुका है। 

किस फिल्म का काम तमाम कर सकता है 'जाट'?

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 को तो जाट पहले ही आगे नहीं निकलने दे रहा, लेकिन अब जिस मूवी पर फिल्म की नजर है, वह है सलमान खान की 'सिकंदर'। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टोटल 200 करोड़ का कलेक्शन किया है। जाट को अब भी सिकंदर तक पहुंचने के लिए कम से कम 96 करोड़ और चाहिए। 

25 अप्रैल को यानी कि सिनेमाघरों में इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' आई है, लेकिन ये फिल्म 'जाट' के लिए बड़ा खतरा नहीं है। ऐसे में सनी देओल के पास रेड 2 की रिलीज से पहले ये मौका है कि वह अच्छी कमाई कर सिकंदर का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ दे। अगर वीकेंड पर ये फिल्म रफ्तार पकड़ती है, तो ऐसा हो सकता है। जाट ने ओवरसीज मार्केट में अब तक 13.2 करोड़ की कमाई की। 

News Category