
चंदौसी में अतिक्रमण हटाने के बाद खुले नाले दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। सुभाष चौक पर एक मेडिकल स्टोर के सामने नाले पर लगी स्लैब टूटने से कई लोग नाले में गिर गए। गनीमत रही कि उन्हें तुरंत निकाल लिया गया और कोई गंभीर चोट नहीं आई। घटना के बाद एसडीएम ने दुकानदार को नाले पर जाल लगवाने का निर्देश दिया है।
चंदौसी। शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के चलते कई दुकानों और फुटपाथों से अतिक्रमण तो हटा दिया गया, लेकिन इसके बाद खुले पड़े नालों को लेकर नगर प्रशासन की लापरवाही अब लोगों की जान पर बन आई है।
इसी का एक जीता-जागता उदाहरण सुभाष चौक स्थित मल्होत्रा मेडिकल स्टोर के सामने देखने को मिला, जहां खुले नाले में अचानक एक पतली सी स्लैब टूट गई और उस पर खड़े लोग सीधे नाले में जा गिरे। लेकिन गनीमत रही की नाले में पानी कम था और सभी को जल्दी निकाल लिया। वहीं एसडीएम ने घटना के बाद दुकानदार को जाल बनवाने को निर्देशित किया है।
अतिक्रमण हटने के बाद खुले हुई हैं कई नाले
नगर में नालों से अतिक्रमण हटने के बाद अधिकांश नाले खुले हुए है, लेकिन नगर पालिका ने खुले नालों को बंद नहीं कराया है, जो हर समय दुर्घटना को दावत दे रहे है। मंगलवार की दोपहर को सुभाष रोड पर खुले नाले पर घटना उस वक्त हुई जब मेडिकल स्टोर के बाहर कुछ लोग दवा लेने व एमआर दवा देने के लिए के लिए खड़े थे।
तभी अचानक नाले पर रखी स्लैब टूट गई और उस पर खड़े चार , पांच लोग सीधे गंदे नाले में गिर गए। नाले में गिरते ही वहां चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए सभी को तुरंत बाहर निकाल लिया। किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन सभी के कपड़े कीचड़ से सने हुए थे।
घटना सीसीटीवी में कैद
यह पूरी घटना पास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। कुछ ही देर में इसका फुटेज इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक मामूली स्लैब टूटने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। वीडियो के वायरल होते ही लोग नगर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि तीन महीने पहले अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन नालों को ढकने की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई, जिससे आए दिन खतरा बना रहता है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसडीएम निधि पटेल ने दुकानदार को कार्यालय बुलाया और दुकान के आगे नाले पर लोहे का फोल्डिंग जाल बनवाने को निर्देशित किया।
- Log in to post comments