Skip to main content

बहराइच में एक राइस मिल में बड़ा हादसा हुआ जब ड्रायल फटने से भीषण आग लग गई जिसमें पांच मजदूरों की दुखद मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में कन्नौज श्रावस्ती और बिहार के मजदूर शामिल हैं। घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है जहां जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर उनका हालचाल जाना और घटना की जांच के निर्देश दिए।

बहराइच। दरगाह इलाके में स्थित राइस मिल का ड्रायल फटने से आग लग गई । हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में कन्नौज, बिहार और श्रावस्ती जिले के मजदूर भी शामिल हैं।

दरगाह इलाके मोहल्ला गुलाम अलीपुरा स्थिति रजगढिया राइस मिल में शुक्रवार को ड्रायर फट गया, जिससे मिल में आग लग गई। घटना के बाद इसमें काम कर रहे पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। 

मृतकों की पहचान कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) के रूप में हुई है। 

तीन अन्य को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने उनकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। जानकारी पाकर डीएम मोनिका रानी व एसपी रामनयन सिंह भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

News Category