
होली पर घर आए पति की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी और फिर प्रेमी से मांग में सिंदूर भरवा लिया। इसके बाद बच्चों को ससुराल में छोड़कर गायब हो गई। पुलिस ने लावारिस शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। अब पति के भाई ने पत्नी प्रेमी और उसके मौसेरे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मैनपुरी। परिवार के संग होली मनाने आए पति को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा और फिर प्रेमी से मांग में सिंदूर भरवा लिया। इसके बाद बच्चों को ससुराल में छोड़कर गायब हो गई।
जेठानी हत्या की आशंका जताकर पुलिस से गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिस जांच की बात कहकर टालती रही। कई दिन बाद गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद पता चला कि पति का शव हाथरस में मिला था।
पुलिस लावारिस में अंतिम संस्कार कर चुकी है। प्रेमी और पत्नी व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। एटा का रहने वाले प्रेमी को पुलिस ने पकड़ लिया है।
35 वर्षीय समीर जाटव केरल में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। पत्नी मीरा दो बच्चों के साथ गांव में रहती थी। होली पर जब समीर घर आए तो पत्नी ने परिजनों से विवाद होने की बात कहकर मैनपुरी में किराए पर कमरा ले लिया।
30 मार्च को समीर रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए और वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद पता न चलने पर समीर की भाभी राधा ने देवरानी मीरा पर प्रेमी रिंकू चौहान के साथ मिलकर हत्या कराने का शक जताते हुए पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
10 अप्रैल को एसपी से शिकायत करने पर गुमशुदगी दर्ज हुई। हत्या की आशंका पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मीरा उसके प्रेमी रिंकू और पति समीर के मोबाइल की लोकेशन 31 मार्च की रात हाथरस में मिली।
शनाख्त न होने पर पुलिस करवा दिया अंतिम संस्कार
हाथरस पुलिस से संपर्क किया गया तो पता चला कि एक अप्रैल को एक लावारिस शव मिला था। तीन दिन तक शिनाख्त न होने पर लावारिस में अंतिम संस्कार करवा दिया गया।
समीर के परिजनों ने हाथरस पहुंचकर तस्वीरों से समीर की शिनाख्त कर ली। समीर के बड़े भाई सुशील ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि समीर की पत्नी मीरा से रिंकू के संबंध थे।
मीरा ने रिंकू और उसके मौसेरे भाई नीलेश के साथ मिलकर समीर की हत्या कर दी। इसके बाद मीरा ने रिंकू के साथ विवाह कर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने रिंकू को पकड़ लिया है। मीरा और नीलेश की तलाश की जा रही है।
- Log in to post comments