
मुरादाबाद/चंदौसी/संभल समाचार
संभल: जैसा कि सर्व विदित है कि अभी हाल में ही कश्मीर के पहलगाम में निरीह सैलानियों को कुछ आतंकियों ने धर्म जानने के लिए नाम पूंछ - पूंछ कर मारा है, यह हमला भारत जैसे संप्रभुत्व संपन्न राष्ट्र की साख गिराने के लिए बेहद कायरतापूर्ण और नीच कार्य है । समिति उक्त हमले की निंदा करती है और हताहत व्यक्तियों के साथ पूर्ण संवेदना प्रकट करती है ।
साथ ही समिति के समस्त सदस्य एवं पदाधिकारीगण शासन प्रशासन से यह करुण प्रार्थना करते हैं कि पीड़ित परिवारों की सुरक्षा एवं सहायता की जाए तथा केंद्र स्तर से अबकी बार आतंकवादियों व उनके प्रश्रय देने वाले लोगों को इस कुकृत्य का ऐसा सबक सिखाया जाए कि वे पुनः ऐसी घटना करने से पूर्व सौ बार सोचने को बाध्य हो जाएं ।
निवेदक --
हरीश कठेरिया एडवोकेट
प्रबंधक
श्री नारायण सेवा समिति (रजि.), चंदौसी.
उपस्थिति :-- डॉ. जयशंकर दुबे, सूर्यजीतसिंह, बृज गोपाल गुप्ता, अमर सिंह यादव एड., गिरिराज किशोर, जगदीश चंद्र, विपिन कुमार, दारा सिंह एड., डॉ. टी. एस. पाल, राजेश कुमार एड., पंकज कुमार एड., सत्यवीर सिंह एड., रामेश्वर दयाल शर्मा, तथा राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे ।
- Log in to post comments