Skip to main content

पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने कटिहार में हिन्द सेना प्रमुख के रूप में पदयात्रा की। अररिया से शुरू हुई उनकी यात्रा कटिहार पहुंची। सालमारी में सदस्यता अभियान के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। लांडे ने कहा कि हिन्द सेना आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बिहार को बदलने के लिए अच्छे युवाओं को राजनीति में लाएगी।

कटिहार। बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था में सुपर काप के रूप में चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने अपने राजनीतिक आगाज धमाकेदार तरीके से किया है।

सीमांचल से अपने विशेष लगाव के कारण हिन्द सेना प्रमुख ने मंगलवार को अररिया जिले से पदयात्रा की शुरूआत की थी। पदयात्रा पर निकले पूर्व आईपीएस और हिन्द सेना प्रमुख शिवदीप लांडे गुरुवार को कटिहार पहुंचे।

शुरू की पदयात्रा

जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों की शुरुआत सालमारी में आयोजित सदस्यता अभियान के साथ किया। आरडीएस कॉलेज मोड़ के पास भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दर्जनों युवाओं के साथ पदयात्रा करते हुए पूर्व आईजी शिवदीप लांडे मस्जिद चौक तक पहुचें।

जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया। उसके बाद आजमनगर और शहीद चौक, कटिहार तक पदयात्रा करते हुए जनसंपर्क किया। इस दौरे का उद्देश्य स्थानीय लोगों से सीधा संवाद,उनकी समस्याओं को जानना और जमीनी हकीकत से रूबरू होना है।

अच्छे युवाओं को राजनीति में लाना है

अपने संबोधन में शिवदीप लांडे ने कहा कि हम आगामी विधानसभा चुनाव में तमाम 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। हमे अच्छे युवाओं को राजनीति में लाना है और बिहार को बदलना है।

मेरा जन्म भले ही बिहार में नहीं हुआ हो, लेकिन बिहार हमेशा मेरे लिए कर्मभूमि रही है। उन्होंने कहा कि हिन्द सेना राष्ट्रवाद, सेवा और समर्पण के सिद्धांतों पर कार्य करेगी। बिहार की सेवा और विकास ही हमारा प्रथम और आखिरी लक्ष्य है।