Skip to main content

Bollywood samachar

Movie Sikandar Box Office Collection Day 9: ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता की कहानी नहीं लिख सकी। दिनों-दिन इस फिल्म की कमाई में गिरावट आ रही है। जानिए, 9वें दिन सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने कितना कलेक्शन किया है।

सलमान खान की एक्शन फिल्में दर्शकों को पसंद आती हैं लेकिन ‘सिकंदर’ इस लिस्ट में शामिल नहीं हो सकी। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शुरुआत से ही उम्मीद से बहुत कम रहा है। जानिए, 9वें दिन में आकर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर लिया है।  

9वें दिन का कलेक्शन 
अब तक जो शुरुआती आंकड़े प्राप्त हुए हैं उसके अनुसार फिल्म ‘सिकंदर’ ने 9वें दिन 1.3 करोड़ रुपये ही कमाए हैं। वहीं कुल कमाई की बात की जाए तो इसने 103.8 करोड़ रुपये अब तक बॉक्स ऑफिस पर बटोर लिए हैं।  
 

दिन

कलेक्शन (करोड़ रुपये में)

पहला दिन

26

दूसरा दिन

29

तीसरा दिन 

19.5

चौथा दिन

9.75

पांचवां दिन

6

छठा दिन

3.5

सातवां दिन

4

आठवां दिन

4.75

नौवां दिन

1.3

कुल कमाई 

103.8 करोड़ रुपये

बजट वसूलने से अभी भी काफी दूर 
फिल्म ‘सिकंदर’ 100 करोड़ क्लब में जरूर शामिल हो चुकी है लेकिन यह फिल्म अपना बजट वसूलने से अभी काफी दूर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में देखा जाए तो यह फिल्म अभी भी अपना आधा बजट ही वसूल कर पाई। लेकिन जिस तरह से फिल्म की कमाई गिर रही है, उससे लगता नहीं है कि सलमान की फिल्म अपना बजट वसूल कर पाएगी।  

‘छावा’ दे रही है बराबर की टक्कर 
‘सिकंदर’ के सामने इस समय ‘छावा’ भी मौजूद है। इस फिल्म को तो सिनेमाघरों में 50 दिन से अधिक का समय हो चुका है। इसके बावजूद यह फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है। ‘छावा’ इस तरह से ‘सिकंदर’ को अच्छी टक्कर दे रही है।  

फिल्म में नजर आए ये कलाकार 
फिल्म ‘सिकंदर’ की स्टार कास्ट की बात की जाए तो इसमें सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज जैसे दक्षिण भारतीय कलाकार नजर आए। साथ ही फिल्म में शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर, अंजिनी धवन और काजल अग्रवाल ने भी अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म को ए आर मुरुगदास ने निर्देशित किया है।