Skip to main content

लखनऊ संवाददाता

नवरात्र, रामनवमी, ईद, वैशाखी पर्व को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अफसरों की मीटिंग बुलाई। इस दौरान सीएम योगी ने अफसरों को परम्परा के विरुद्ध कोई भी कार्य नवरात्र, रामनवमी, ईद, वैशाखी पर्व को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अफसरों की मीटिंग बुलाई। इस दौरान सीएम योगी ने अफसरों को परम्परा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किए जाने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। बैठक में सीएम योगी ने डीएम-एसपी से लेकर थानेदार तक को निर्देशित किया। सीएम योगी ने कहा, इन त्योहारों पर निकलने वाले जुलूस के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहें। अलविदा की नमाज पर विशेष सतर्कता बरती जाए। ईद पर सफाई व पेयजल की पूरी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश रविवार रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिलों के पुलिस कमिश्नर, कप्तान, डीआईजी, आईजी व थानेदार अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं के साथ संवाद कर लें। छोटी सी अफवाह भी माहौल बिगाड़ सकती है। इसको लेकर पुलिस विशेष रूप से सतर्क रहे। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती की जाए। उन्होंने श्रीरामनवमी पर अयोध्या, चैत्र नवरात्र के मौके पर मां विंध्यवासिनी धाम, देवीपाटन धाम, सहारनपुर में मां शाकुम्भरी धाम व सीतापुर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है।

तीन दिन जनपदीय विकास उत्सव मनाया जाए

मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अफसरों को निर्देश दिए कि सरकार के आठ साल पूरे होने पर सभी जिलों में 25, 26 व 27 मार्च को तीन दिवसीय जनपदीय विकास उत्सव का आयोजन किया जाए। जनपदीय विकास उत्सव मेले में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना समेत कई योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाए। इस अवसर पर विशेष लघु फिल्म व महाकुम्भ प्रयागराज के सफल आयोजन पर लघु फिल्म भी दिखाने को कहा है। अलग-अलग दिन महिला सशक्तीकरण, युवा रोजगार व अन्य विषय पर सेमिनार भी कराने के निर्देश दिए हैं।

राजस्व के मामलों को समय से निपटाएं

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राजस्व के मामलों को मेरिट के आधार पर सुलझाया जाए। मुख्यमंत्री ने केंद्र तथा प्रदेश सरकार की सभी परियोजनाओं की विशेष प्रदर्शनी लगाने को कहा है। इस बैठक में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, अपर मुख्य सचिव गृह संजय प्रसाद, एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश समेत कई अधिकारी मौजूद रहे


 

News Category

Place